बालोद। जिला चिकित्सालय बालोद में सोमवार से निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा प्रारंभ हो गई है 26 सितम्बर को 3 मरीजों का डायलिसिस निःशुल्क किया गया है।

बतादे कि डायलिसिस मशीन जिला चिकित्सालय में स्थापित कर प्रारंभ कर दिया गया है। किडनी से संबंधित बीमारी जिसका डायलिसिस जिला से बाहर जाकर कराना पड़ता था, अब यह सुविधा जिला अस्पताल बालोद में उपलब्ध हो गया है। कृपया इससे संबंधित मरीज इस सुविधा का लाभ ज्यादा से ज्यादा लेवे। एम्स से प्रशिक्षण प्राप्त चिकित्सक डॉ. धर्म धनंजय द्वारा डायलिसिस की सेवाये दी जावेगी।