सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

IPL 2021: रोमांचक मुकाबले में RCB ने MI को हराया

मौजूदा चैम्पियन मुम्बई इंडियंस ने शुक्रवार को यहां के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें संस्करण के उद्घाटन मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा है.

Sudarshan News
  • Apr 9 2021 11:20PM

MI vs RCB LIVE: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 19 ओवर के बाद 153/7. एबी डिविलियर्स 25 गेंदों पर 46 रन और हर्षल पटेल 00 गेंदों पर 00 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. आरसीबी को जीत के लिये 06 गेंदों पर 07 रनों की जरूरत है. मुंबई इंडियंस ने बैंगलोर को 160 रनों का टारगेट दिया है.

MI vs RCB LIVE: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 18 ओवर के बाद 141/6. एबी डिविलियर्स 20 गेंदों पर 34 रन और काइल जैमीसन 03 गेंदों पर 04 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. आरसीबी को जीत के लिये 12 गेंदों पर 19 रनों की जरूरत है. मुंबई इंडियंस ने बैंगलोर को 160 रनों का टारगेट दिया है.

MI vs RCB LIVE: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 17 ओवर के बाद 126/6. एबी डिविलियर्स 15 गेंदों पर 20 रन और काइल जैमीसन 02 गेंदों पर 03 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. आरसीबी को जीत के लिये 18 गेंदों पर 34 रनों की जरूरत है. मुंबई इंडियंस ने बैंगलोर को 160 रनों का टारगेट दिया है.

बता दें मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 160 रनों का लक्ष्य दिया. तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने महज 27 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किये. पटेल ने पारी के 20वें ओवर में सिर्फ 1 रन देकर 3 विकेट लिये. हर्षल पटेल ने हार्दिक पंड्या, इशान किशन, क्रुणाल पंड्या, काइरन पोलार्ड जैसे बल्लेबाजों के विकेट लिये. मार्को जेनसन को आउट कर इस तेज गेंदबाज ने अपने पांच विकेट पूरे किये.  इससे पहले मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा 19 रन बनाकर आउट हुए. चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर क्रिस लिन के साथ गलतफहमी के बाद मुंबई के कप्तान रन आउट हो गए. 

विराट कोहली के सटीक थ्रो ने रोहित शर्मा को पैवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया. हालांकि इसके बाद सूर्यकुमार यादव और क्रिस लिन ने पावरप्ले में मुंबई के स्कोर को 41 रन तक पहुंचाया. फिर लिन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 3 छक्के और 3 चौके लगाए. 

सूर्यकुमार और लिन ने महज 27 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी की. 10 ओवर में मुंबई इंडियंस ने 86 रन बनाए. हालांकि 11वें ओवर में बैंगलोर को दूसरी कामयाबी मिली. सूर्यकुमार यादव 31 रन बनाकर जेमिसन का शिकार बने. यादव ने लिन के साथ 70 रनों की साझेदारी की. 13वें ओवर में क्रिस लिन भी आउट हो गए. वॉशिंगटन सुंदर ने उन्हें अपनी ही गेंद पर लपका. क्रिस लिन 49 रन बनाकर आउट हुए. 

हार्दिक पंड्या भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 10 गेंदों में 13 रन बनाकर हर्षल पटेल का शिकार बने. अंतिम ओवर में हर्षल पटेल ने क्रुणाल पंड्या, काइरन पोलार्ड और मार्को जेनसन को आउट कर मुंबई के स्कोर को महज 159 पर रोक दिया.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार