सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

भारत में कोरोना के 6 लाख केस पार, 17 हजार से ज्यादा मौतें

भारत में 31 मई को 1.90 लाख कोरोना केस थे. अगले 31 दिन में 4.12 लाख केस आए और अब यह आंकड़़ा 6 लाख को पार कर गया है. देश में अब तक 357,665 लोग कोरोना से संक्रमित होकर रिकवर हो चुके हैं. देश में करीब 226,582 एक्टिव केस हैं.

Abhishek Lohia
  • Jul 1 2020 10:20PM
भारत में कोरोना वायरस का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. देश में बुधवार रात तक कोविड-19 के कुल केस 6 लाख से अधिक हो गए हैं. इनमें से करीब 17,700 लोगों की जान जा चुकी है. भारत कोरोना के सबसे अधिक केस के मामले में अभी चौथे नंबर पर है. वह पांच दिन के भीतर रूस को पीछे छोड़कर तीसरे नंबर पर आ सकता है. दुनिया में सबसे अधिक केस अमेरिका में हैं. यहां अब तक 27 लाख से अधिक केस आ चुके हैं. दुनिया की इस महाशक्ति कहे जाने वाले देश में 1.30 लाख लोग कोरोना के कारण जान गंवा चुके हैं.

भारत में बुधवार को कोविड-19 के तकरीबन 16 हजार 200 नए केस आए. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक नए केस आने के साथ ही भारत में कोरोना के कुल केस 6.02 लाख पहुंच गए. देश में इस महामारी से अब तक 17,786 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बुधवार को हुई करीब 376 मौतें शामिल हैं. महामारी के इस संकट में भारत के लिए सिर्फ एक ही उम्मीद की किरण दिखती है कि देश में रिकवरी रेट अच्छा है. देश में जितने लोग अब तक कोरोना से संक्रमित हुए हैं, उनमें से 60% स्वस्थ हो चुके हैं.

भारत में 31 मई को 1.90 लाख कोरोना केस थे. अगले 31 दिन में 4.12 लाख केस आए और अब यह आंकड़़ा 6 लाख को पार कर गया है. देश में अब तक 357,665 लोग कोरोना से संक्रमित होकर रिकवर हो चुके हैं. देश में करीब 226,582 एक्टिव केस हैं.

इस समय दुनिया में करीब 1.07 करोड़ केस हैं. इनमें से करीब 54 लाख सिर्फ चार देशों में हैं. ये देश अमेरिका, ब्राजील, रूस और भारत हैं. अमेरिका में इस समय 27.45 लाख केस हैं. ब्राजील 14.26 लाख के साथ दूसरे नंबर पर हैं. रूस (6.55 लाख) तीसरे और भारत (6.02 लाख) चौथे नंबर पर है.

भारत सबसे अधिक केस के मामले एशिया में पहले नंबर पर है. एशिया में बुधवार रात को करीब 23.42 लाख केस थे. इनमें से 6 लाख भारत में हैं. यानी, एशिया के 25% केस भारत में हैं. एशिया में सबसे अधिक केस के मामले में ईरान दूसरे, पाकिस्तान तीसरे, तुर्की चौथे, सऊदी अरब पांचवें और बांग्लादेश छठे नंबर पर है्ं. ईरान में 2.30 लाख और पाकिस्तान में 2.13 लाख केस हैं. तुर्की में 2 लाख और सऊदी अरब 1.95 लाख केस हैं. बांग्लादेश में 1.50 लाख केस हैं.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार