सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

इंडिया गठबंधन बनाने के पीछे नहीं था नीतीश कुमार का हाथ! मल्लिकार्जुन खरगे ने किया साफ, लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कौन होगा कांग्रेस का चेहरा? ये भी बताया

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि, इंडिया गठबंधन का आइडिया नीतीश कुमार का नहीं था. हुआ यूं था कि मेरे घर पर राहुल गांधी ने कहा था कि हमें सब को इकट्ठा करना है, जिसके बाद तय हुआ कि हर नेता को बुलाकर हम लोग बातचीत करेंगे और उनसे कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर लड़ने के लिए कहेंगे.

Geeta
  • Mar 30 2024 1:14AM
कांग्रेस के मुखिया मल्लिकार्जुन खरगे ने इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन इंडिया बनाने का आइडिया बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नहीं था. इस गठजोड़ को बनाने और लोगों को एकजुट करने का असल प्रयास कांग्रेस और राहुल गांधी का था.

 

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि, इंडिया गठबंधन का आइडिया नीतीश कुमार का नहीं था. हुआ यूं था कि मेरे घर पर राहुल गांधी ने कहा था कि हमें सब को इकट्ठा करना है, जिसके बाद तय हुआ कि हर नेता को बुलाकर हम लोग बातचीत करेंगे और उनसे कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर लड़ने के लिए कहेंगे. 

 

उन्होंने कहा कि हमने इसी के तहत कई नेताओं को घर बुलाया, जिनमें शरद पवार, तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार और डीएमके के लोग शामिल थे. हमने इसी तरह विभिन्न पार्टियों के लोगों के साथ बात की थी. ये तो बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने की बात है कि नीतीश कुमार इसके पीछे हैं. असल में तो हमने सबको बुलाकर बैठक की और इकट्ठा किया था. 

 

उन्होंने बताया कि, आपके पास एक नरेंद्र मोदी होंगे पर हमारे पास देश की 140 करोड़ जनता है. वही जनता इस बार निर्णय करेगी. हम उसके फैसले के आगे सिर झुकाएंगे. वह उनके मोदी हैं. वह बीजेपी के मोदी हैं. वह पूंजीवादियों के मोदी हैं. 

 

उन्होंने बताया कि किसानों, गरीबों, विद्यार्थियों और मेहनतकश लोगों के मोदी नहीं है. अगर मोदी की विचारधारा होती है तब कैसे एक फीसदी लोग 50 प्रतिशत आय हासिल कर लेते है.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार