सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

देश में 1,000 कोरोना टेस्टिंग लैब: आईसीएमआर

आईसीएमआर ने कहा है कि यह काफी बड़ी उपलब्धि है. इन लैब में 730 सरकारी और 270 प्राइवेट लैब शामिल हैं. 23 जनवरी को देश में कोरोना का टेस्ट करने के लिए सिर्फ एक लैब थी. 23 मार्च को 160 लैब थी. 23 जून को देश में कोरोना लैब की तादाद 1000 पर पहुंच गई है.

Abhishek Lohia
  • Jun 24 2020 10:13PM
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने नया कीर्तिमान रचा है. भारत में अब कोरोना वायरस के टेस्ट करने वाली लैब की संख्या 1000 हो गई है. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 2.15 लाख टेस्ट देश में किए गए हैं.

आईसीएमआर ने कहा है कि यह काफी बड़ी उपलब्धि है. इन लैब में 730 सरकारी और 270 प्राइवेट लैब शामिल हैं. 23 जनवरी को देश में कोरोना का टेस्ट करने के लिए सिर्फ एक लैब थी. 23 मार्च को 160 लैब थी. 23 जून को देश में कोरोना लैब की तादाद 1000 पर पहुंच गई है.

इसी के साथ देश में अब तक हुए कोरोना वायरस टेस्ट की संख्या 73,52,911 पहुंच गई है. कुल टेस्टिंग के मामले में भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा देश है. अब तक अमेरिका, रूस और यूके में ही भारत से अधिक टेस्ट किए गए हैं.

इस बीच, दुनिया में कोरोना वायरस से प्रति एक लाख लोगों में औसतन 6.04 लोगों की मौत हो रही है. इसके मुकाबले भारत में प्रति एक लाख की आबादी पर महज एक मौत हो रही है. इस लिहाज से भारत में कोरोना से मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने कहा कि मामलों की समय पर पहचान, समय पर कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग और बेहतर क्लिनिकल मैनेजमेंट से देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या को काबू में रखने में मदद मिली है.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार