सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Twitter Account को हैकिंग से बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ट्विटर अकाउंट हैक होने से यूजर्स की अहम जानकारी चोरी की जा सकती है और इनकी मदद से बैंक फ्रॉड जैसे कामों को अंजाम दिया जा सकता है। ऐसे में Twitter अकाउंट हैकिंग से बचने के लिए यह टिप्स को फॉलो करें।

Abhishek Lohia
  • Jul 22 2020 2:38AM

Twitter के कुछ नामचीन लोगों के अकाउंट गुरुवार को हैक हो गए। जिन अकाउंट को हैक किया गया, उसमें Elon Musk, बिल गेट्स, JeffBezos और Apple अकाउंट शामिल हैं। इन अकाउंट्स को हैक करके हैकर्स ने क्रिप्टोकरेंसी स्कैम को प्रमोट करने वाला ट्वीट किया है। इसके अलावा पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, केन वेस्ट, किम कदर्शियां वेस्ट, वारेन बफेट, जेफ बेजोस और माइक ब्लूमबर्ग के अकाउंट्स से इसी तरह के पोस्ट किए गए हैं। बता दें कि ट्विटर अकाउंट हैक होने से यूजर्स की अहम जानकारी चोरी की जा सकती है और इनकी मदद से बैंक फ्रॉड जैसे कामों को अंजाम दिया जा सकता है। ऐसे में Twitter अकाउंट हैकिंग से बचने के लिए यह टिप्स को फॉलो करें।

क्या करें और क्या न करें

A) Twitter यूजर को एक 10 कैरेक्टर्स का मजूबत पासवर्ड बनाना चाहिए।
B) पासवर्ड सेट करते समय की-बोर्ड के अपरकेस, लोअरकेस, नंबर और सिंबल का इस्तेमाल करना चाहिए।
C) यूजर्स को हर सोशल मीडिया अकाउंड के लिए अलग पासवर्ड बनाना चाहिए।
D) पासवर्ड क्रिएट करते वक्त पर्सनल इंफॉर्मेशन जैसे फोन नंबर, बर्थडे का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
D) यूजर को पासवर्ड बनाते वक्त डिक्शनरी वर्ड जैसे iLoveYou का यूज नहीं करना चाहिए।
E) पासवर्ड बनाते वक्त सीक्वेंस नंबर जैसे abcd1234 का इस्तेमाल न करें।

पनाएं ये बेस्ट प्रैक्टिस

A) लॉग-इन वेरिफिकेशन के साथ वन टाइम पासवर्ड का यूज करते सिक्योरिटी लेयर को बढ़ा सकते हैं और इस तरह अकाउंट को ज्यादा सिक्योर रख सकते हैं।
B) पासवर्ड रीसेट के लिए ई-मेल और फोन नंबर जरूर ऐड करें।
C) Twitter पर संदिग्ध लिंक को क्लिक करने से बचें।
D) किसी थर्ड पार्टी को यूजरनेम और पासवर्ड न दें, जो फॉलोअर बढ़ाने और पैसे बनाने का ऑफर देते हैं।
E) हमेशा चेक करें कि आपका कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और ब्राउजर अपडेट है। साथ ही फोन और लैपटॉप में एंटी वायरस का इस्तेमाल करें।
F) Twitter लॉग-इन करते वक्त URL को एक बार क्रॉस चेक जरूर कर लें। हमेशा Twitter.com या फिर Twitter.com/login पर लॉग-इन करें।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार