सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

सोना और चांदी की कीमत में भारी गिरावट, जानिए नए दाम

गुरुवार को स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना 1,492 रुपये की गिरावट के साथ 52,819 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

Abhishek Lohia
  • Aug 21 2020 12:59AM

सोने और चांदी की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही थी, जिसकी वजह से ग्राहक खरीदारी करने से बच रहे थे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गिरते सोना-चांदी के दाम ग्राहकों को खुशखबरी लेकर आए हैं। गुरुवार को स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना 1,492 रुपये की गिरावट के साथ 52,819 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 54,311 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। स्थानीय सर्राफा बाजार में चांदी को बिकवाली दबाव का सामना करना पड़ा और इसकी कीमत भी 1,476 रुपये की गिरावट के साथ 67,924 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।

पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 69,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।वैश्विक बाजार में सोने का भाव कमजेारी के रुख के साथ 1,927 डॉलर प्रति औंस था जबकि चांदी मामूली तेजी के साथ 26.71 डॉलर प्रति औंस था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘अमेरिकी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) के बैठक के ब्यौरे के जारी होने के बाद गुरुवार को डॉलर सूचकांक में सुधार देखने को मिला जिससे सोने में गिरावट आई।’ एफओएमसी के सदस्यों ने इस बात पर चिंता जताई कि इकॉनमिक ग्रोथ पर अब भी कोविड-19 महामारी का असर जारी है।

 
 

- वायदा कीमतों में भी देखने को मिली गिरावट 

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की, जिससे वायदा बाजार में गुरुवार को सोना 1.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,978 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 644 रुपये यानी 1.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,978 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 15,439 लॉट के लिए कारोबार हुआ। सोना के दिसंबर महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 627 रुपये यानी 1.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,176 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 2,784 लॉट के लिये कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 1.78 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 1,935.20 डॉलर प्रति औंस हो गया।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार