हल्द्वानी की घटना पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रिगेड नेता गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया. गिरिराज सिंह ने कहा कि, "किसी को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है, चाहे धार्मिक स्थिति से हो या किसी भी कारण से हो, उत्तराखंड में उत्तराखंड सरकार सक्षम है. अगर कोई कानून हाथ में लेगा तो उससे निपटने की तैयारी भी सरकार ने कर ली है."
उन्होंने उत्तराखंड की घटना पर कहा कि धर्म के नाम पर बवाल खड़ा करने वाले लोगों को कभी माफ नहीं किया जाएगा। ऐसे लोग जो सरकारी जमीन को अतिक्रमित किए हुए हैं और जब सरकार के द्वारा जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की कोशिश की जाती है तो फिर बवाल किया जाता है।
उत्तराखंड की सरकार पूरे मामले पर नजर बनाकर निष्पक्ष जांच कर रही है जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी। विपक्ष के द्वारा सिर्फ उत्तराखंड के सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोला है। कहा है कि कांग्रेस पीएम नरेंद्र मोदी को लाख गाली दें लेकिन वह फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। राहुल गांधी जो पीएम मोदी की जाति पर गाली दे रहे हैं, यह अत्यंत दुखद है। देश जानना चाहता है कि आप किस जाति से हो? आपकी जाति क्या है? किस वर्ग से आते हैं। नरेंद्र मोदी ने तो अपनी जाति बता दी है, अब आप बता दीजिए।
गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के नाना पंडित जवाहर लाल नेहरू ने ओबीसी वर्ग को लिख दिया था कि आरक्षण नहीं मिलेगी। पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने भी ओबीसी को आरक्षण नहीं दिया। अब आप ओबीसी-ओबीसी चिल्ला रहे हैं। जब आप सत्ता में थे, तब क्यों नहीं आपने आरक्षण दिया।
भारत रत्न के सवाल पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जितने भी महापुरुषों को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है वह सब भाजपा की सरकार में ही संभव हो पाया है। कर्पूरी ठाकुर जैसे महापुरुषों को भी भारत रत्न मिलने पर कांग्रेस वालों के पेट में दर्द हो रहा। लेकिन, भाजपा महापुरुषों का सम्मान सदैव करती रही है।