सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

चव्हाणके से मारपीट का झूठ फैलाने वालों पर FIR... The Live TV के सलमान सहित कई ने बनाया था फेक वीडियो

आपको बता दें कि वामपंथी विचारधारा को बढ़ चढ़ कर दिखाने वाले The Live TV नामक यूट्यूब चैनल पर हाल ही में सुदर्शन न्यूज के प्रधान संपादक सुरेश चव्हाणके जी के खिलाफ झूठी खबर फैलाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया गया था कि उनकी पिटाई की गई है. The Live Tv पर अभिसार नामक पत्रकार के भी वीडियो प्रसारित होते रहे हैं.

Abhay Pratap
  • Oct 22 2021 7:28PM

राष्ट्रधर्म के लिए समर्पित रहने वाला आपका प्रिय सुदर्शन न्यूज चैनल जब से स्थापित हुआ है तब से विधर्मी ताकतें हमारे खिलाफ अपना एजेंडा चलाने में लगी हुई हैं. चाहे वह खान मार्किट गैंग हो, टुकड़े टुकड़े गैंग हो, अर्बन नक्सली हों, जिहादी हों या धर्मांतरण की दुकानें चलाने वाले मिशनरी... हमेशा से सुदर्शन न्यूज के खिलाफ तमाम तरह का झूठ व एजेंडा चलाते रहे हैं.

लेकिन जैसा कि सनातन धर्म में कहा जाता है - "यतो धर्मस्ततो जयः" अर्थात "जहां धर्म है वहीं विजय है" ... सुदर्शन के साथ ये श्लोक हमारे से चरितार्थ होता आया है. जब जब सुदर्शन विरोधियों ने, विधर्मी ताकतों ने सुदर्शन के विरुद्ध अपना एजेंडा चलाया है तथा सुदर्शन की छबि को धूमिल करने की कोशिश की है, उन्हें मुंह की कहानी पड़ी है तथा सुदर्शन न्यूज विजयी होकर सामने आया है.

ऐसा एक बार फिर से हुआ है तथा सुदर्शन विरोधी गैंग पर कानून का डंडा चला है. खबर के मुताबिक़, सुदर्शन विरोधी गैंग पर उत्तर प्रदेश के नॉएडा में FIR दर्ज की गई है. ये FIR सुदर्शन न्यूज के प्रधान संपादक सुरेश चव्हाणजी के खिलाफ झूठी खबर फैलाने के मामले में The Live TV यूट्यूब चैनल चलाने वाले सलमान के खिलाफ नॉएडा के सेक्टर 58 पुलिस थाने में दर्ज की गई है.

आपको बता दें कि वामपंथी विचारधारा को बढ़ चढ़ कर दिखाने वाले The Live TV नामक यूट्यूब चैनल पर हाल ही में सुदर्शन न्यूज के प्रधान संपादक सुरेश चव्हाणके जी के खिलाफ झूठी खबर फैलाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया गया था कि उनकी पिटाई की गई है. The Live Tv पर अभिसार नामक पत्रकार के भी वीडियो प्रसारित होते रहे हैं.

जब सुरेश चव्हाणके जी इस बात का खंडन किया तथा वीडियो की सच्चाई बताते हुए कानूनी एक्शन लेने की बात कही तो चैनल ने भयग्रस्त होकर वीडियो या तो डिलीट कर दिया या फिर प्राइवेट कर दिया था. हालाँकि इससे पहले अन्य कई सुदर्शन विरोधी यूट्यूब चैनल्स ने भी इसी झूठी खबर को नए तरीके से परोसा तथा सुरेश चव्हाणके जी की छबि को धूमिल करने का प्रयास किया. अब इस मामले में सलमान सहित 7 लोगों के खिलाफ FIR की गई है. बता दें कि सुदर्शन न्यूज की तरफ से The Live Tv के सलमान व अन्य 6 यूट्यूब चैनल के खिलाफ शिकायती पत्र दिया गया था, जिन्होंने ये फेक खबर चलाई थी.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार