सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

रिलायंस इंडस्ट्रीज को पहली तिमाही में 13,248 करोड़ का मुनाफा, नेट प्रॉफिट 31 फीसदी बढ़ा

कैश प्रॉफिट की बात करें तो साल-दर-साल के आधार पर इसमें 17 फीसदी का इजाफा हुआ और यह 18,893 करोड़ रुपये रहा.

Abhishek Lohia
  • Jul 30 2020 11:13PM
बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने चालू वित्त वर्ष के पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. पहली तिमाही में RIL का कुल रेवेन्यू 88,253 करोड़ रुपये रहा. साल-दर-साल की तुलना में यह 1,56,976 करोड़ रुपये रहा था. कोविड-19 के असर के बाद रिलायंस जियो, रिटेल और ऑयल टू केमिकल (O2C) बिजनेस का रिजल्ट एनलिस्ट्स की उम्मीद से बेहतर रहा है. हालांकि, ऑयल टू केमिकल बिजनेस पर मांग कम होने की वजह से असर पड़ा है. RIL की ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन $6.3/bbl रही. पहली तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज की समेकित शुद्ध मुनाफा 13,248 करोड़ रुपये रही. पिछले वित्त वर्ष की सामान अवधि में यह 10,104 करोड़ रुपये रहा था. इस प्रकार इसमें 31 फीसदी का इजाफा हुआ है. अप्रैल-जून तिमाही में रिलांयस जियो का शुद्ध मुनाफा 2,520 करोड़ रुपये रहा.

पहली तिमाही में ऑपरेशन से आने वाला कंसॉलिडेटेड इनकम 91,238 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल की सामान अवधि में यह 1,62,353 करोड़ रुपये रहा था.

कंपनी की प्रदर्शन पर चेयरमैन व प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी (Mukesh Amabni) ने कहा, 'वैश्विक लॉकडाउन की वजह से मांग में भारी कमी आई, जिससे हाइड्रोकार्बन बिजनेस पर असर पड़ा. लेकिन संचालन में लचीलेपन की वजह से हमने सामान्य के करीब प्रदर्शन किया है, जोकि इंडस्ट्री में सबसे बेहतर है.'

रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंसॉलिडेटेड ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) 21,585 करोड़ रुपये रहा. कैश प्रॉफिट की बात करें तो साल-दर-साल के आधार पर इसमें 17 फीसदी का इजाफा हुआ और यह 18,893 करोड़ रुपये रहा. लॉकडाउन के दौरान कंपनी की रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल बिजनेस (RIL Refining and Petrolchem business) अपनी क्षमता के 90 फीसदी तक काम करती रही. इंडस्ट्रीज औसत की तुलना में यह तीन गुना था. कंपनी ने इस दक्षता को फीडस्टॉक ऑप्टीमाइजेशन और उच्च निर्यात के आधार पर किया. इस तिमाही के दौरान कंपनी का कुल निर्यात 32,681 करोड़ रुपये का रहा.

अप्रैल-जून तिमाही के लिए स्टैंडअलोन रेवेन्यू 52,263 करोड़ रुपये और EBITDA 11,339 करोड़ रुपये रहा. एक्सेपशनल आइटम्स के साथ नेट प्रॉफिट 9,753 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल की सामान अवधि की तुलना में इसमें 8 फीसदी का इजाफा हुआ है. जबकि, कैश प्रॉफिट 10,350 करोड़ रुपये रहा.

लॉकडाउन के दौरान 50 फीसदी स्टोर्स पूरी तरह से बंद होने के बाद भी कंपनी के रिटेल बिजनेस का प्रदर्शन बेहतर रहा. रिलायंस रिटेल का रेवेन्यू 31,633 करोड़ रुपये और EBITDA 1,083 करोड़ रुपये का रहा. अप्रैल-जून तिमाही में ग्रोसरी व कनेक्टिविटी बिजनेस में 21 फीसदी का इजाफा हुआ.

रिलायंस इंडस्ट्रीज का रिजल्ट गुरुवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद आया है. गुरुवार को दिनभर के कारोबार के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर RIL के शेयर्स 0.61 फीसदी बढ़कर 2,108.65 रुपये प्रति शेयर (RIL Share Price) पर बंद हुआ. जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर यह 0.25 फीसदी बढ़कर 2,101.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार