सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

कोरोना से निटपने के लिए 5 जून तक तैयार होंगे 9500 बेड: केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ''दिल्ली में कोरोना के कुल 17386 केस हैं. उसमें से 7846 लोग ठीक हो गए हैं 9142 लोग अभी भी बीमार हैं, 398 लोगों की मौत हो चुकी हैं. 15 दिन में 8,500 मरीज़ बढ़े हैं लेकिन अस्पतालों में सिर्फ 500 मरीज ही भर्ती हुए हैं.

Abhishek Lohia
  • May 30 2020 3:19PM

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. हालात पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार हर संभव कोशिश कर रही है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बताया है कि राजधानी में महामारी से निटपने के लिए पूरे इंतजाम हैं. उन्होंने कहा कि 5 जून तक कोरोना मरीजों के लिए 9500 बेड तैयार होंगे.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ''दिल्ली में कोरोना के कुल 17386 केस हैं. उसमें से 7846 लोग ठीक हो गए हैं 9142 लोग अभी भी बीमार हैं, 398 लोगों की मौत हो चुकी हैं. 15 दिन में 8,500 मरीज़ बढ़े हैं लेकिन अस्पतालों में सिर्फ 500 मरीज ही भर्ती हुए हैं. ज्यादातर लोगों को हल्के लक्षण हैं और वो घर में ही ठीक हो रहे हैं. घबराने की कोई जरूरत नहीं है.'' उन्होंने कहा कि ''हम एक App launch कर रहे हैं, जिससे सभी लोगों को कोरोना से संबंधित किस अस्पतालों में कितने बेड हैं इसकी जानकारियां मिलेगी ताकि किसी की असुविधा न हो.''

9,142 मरीजों में से सिर्फ 2,100 मरीज ही अस्पताल में- केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि ''9,142 मरीजों में से सिर्फ 2,100 कोरोना मरीज ही अस्पताल में भर्ती हैं. बाकी सब मरीज घर पर रह कर ही "Home Isolation" के माध्यम से अपना इलाज करवा रहे हैं और ठीक भी हो रहे हैं.'' उन्होंने कहा कि ''फर्जी वीडियो या जानकारियां फैलाने से हमारे डाक्टरों का मनोबल टूटता है और जनता में भ्रम पैदा होता. ऐसे समय में ये सब करना ठीक नहीं.''

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ''आज कोई ये नहीं कह सकता कि एक महीना या दो महीने और लॉकडाउन कर लो तो कोरोना ठीक हो जाएगा. कोरोना रहेगा, अगर कोरोना रहेगा तो कोरोना का इलाज करने का इंतजाम करना पड़ेगा. हमारी पूरी सरकार इस समय कोरोना के मरीज़ों का इलाज करने पर ध्यान दे रही है.'' उन्होंने कहा कि ''दिल्ली का मुख्यमंत्री होने के नाते मुझे दो चीजों पर चिंता होगी. अगर ​दिल्ली के अंदर कोरोना की वजह से मौत का आंकड़ा बढ़ने लगा तो. दूसरा मान लीजिए कि कोरोना के 10,000 मरीज़ हैं और हमारे पास 8,000 बेड हैं तो ये हमारे लिए चिंता का विषय है.''

राजधानी में 1,106 नये मामलों के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 17 हजार के पार हो गयी है. नए मामले दिल्ली में एक दिन के अब तक के सबसे अधिक मामले हैं. यह पहला मौका है जब दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक दिन में 1100 से अधिक आये हैं. राजधानी में 28 मई को 1,024 मामले सामने आये थे, जिससे कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 16 हजार से अधिक हो गयी थी.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार