सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

राजस्थान में टेस्टिंग के लिए खराब टेस्ट किट ? ऐसे हालात में भी ये हरकतें ?

राजस्थान में मंगलवार तक कोरोना के 52 नए मामले सामने आए हैं .

Sudarshan News
  • Apr 21 2020 8:28PM

पश्चिमबंगाल के बाद अब राजस्थान ने आईसीएआर पर खराब टेस्ट किट भेजने का आरोप लगाया है l जिसके साथ हीराज्य सरकार ने इसके इस्तमाल पर रोक लगा दी है l अब पहले की तरहपीसीआर के जरिए जांच होगी lराजस्थान मे रैपिडटेस्टिंग के लिए लगभग 10000 किट मंगाये गए थे l राज्य केस्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा कहते है कि हमने आईसीएआर से रैपिड टेस्टिंग किटप्राप्त किए थे, जिनका उपयोग हमने1232 लोगों के टेस्ट के लिए किया था l इसके अलावा हमनेजांच के लिए सवाई मान सिंह अस्पताल के 2कोरोना पॉजीटिव मरीजों के नमूने लिए थे , लेकिन किट केरिजल्ट मे दोनो मरीजों को संक्रमण ग्रस्त नहीं पाया गया l 

डॉरघु शर्मा दावा करते है कि इनकी एक्यूरेसी 90 प्रतिशत होनी चाहिए थी बावजूद इसकेयह महज 5.4 प्रतिशत ही सही परिणाम दे रहा हैं l वह आगे कहते है किटेस्टिंग के वक़्त तापमान को लेकर जो गाइडलाइन जारी की थीं हमने उसका पूर्ण रूप सेपालन किया  है l अब हम आईसीएआर सेजबाव कि उम्मीद करते हैंसोमवारको प्रैस कॉन्फ्रेंस मे आईसीएआर के डायरेक्टर रमन गंगखेडकर ने इस मामले को मध्यनजर रख कर जबाव देते  हुए कहा था कि कुछटेस्ट किट ठीक से काम नहीं कर रहे हैं l हमे ध्यान रखनाहोगा कि पीजीआई किट अमेरिकी लैब से वैध है

किटमे कोई ख़राबी ना आए इसके लिए हमें उसे 20 डिग्री से कम तापमान मे रखना अनिवार्यहै राजस्थानमें मंगलवार तक कोरोना के 52 नए मामले सामने आए हैं l इसी के साथ कोरोनावायरस के मरीजों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है l राजस्थान मे अब तककुल मामले 1628 हो गए है l जिसमे से सबसेज्यादा मामले जयपुर मे है l मंगलवार तड़के 52नए मामलों मे से 34 मामले की पुष्टि जयपुर से ही हुई है l राजस्थान पहलाराज्य है जिसने रैपिड टेस्टिंग किट के लिए मंजूरी दी थी l

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार