सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में दोगुनी तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, अब तक 1180 जवान संक्रमित

सीआरपीएफ में संक्रमितों के मामले तेजी से बढ़े हैं. इस बल में 359 जवान अभी तक संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से 220 कोरोना मुक्त हो चुके हैं. देश के सभी एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ में भी 184 जवान संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से 116 ठीक हो चुके हैं.

Abhishek Lohia
  • May 24 2020 11:38PM

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के कर्मियों में पिछले 15 दिनों में कोरोना संक्रमण (Corona infection) के मामलों की संख्या दोगुनी हो गई है, जिसके बाद सीएपीएफ में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 1180 पहुंच गई है. हालांकि जवानों में ठीक होने की दर काफी बेहतर बताई जा रही है.

सबसे अधिक कोरोना के मामले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में पाए गए हैं. बीएसएफ में अब तक 400 संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से अभी 120 एक्टिव हैं, जबकि दो जवान इस संक्रमण के कारण अपनी जान गवां चुके हैं.

बीएसएफ के 286 जवान हुए कोरोना मुक्त
रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अब तक बीएसएफ के 286 जवान कोरोना से ठीक हो चुके हैं. यह आंकड़ा संक्रमितों के आंकड़े से दोगुना है. इससे पहले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जवान कोरोना संक्रमित पाए गए थे. चिकित्सा अधिकारी और जवान के संक्रमित पाए जाने के बाद सीआरपीएफ के मुख्यालय को सील कर दिया गया है.

सीआरपीएफ के 359 जवान संक्रमित
सीआरपीएफ में संक्रमितों के मामले तेजी से बढ़े हैं. इस बल में 359 जवान अभी तक संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से 220 कोरोना मुक्त हो चुके हैं. देश के सभी एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ में भी 184 जवान संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से 116 ठीक हो चुके हैं.

क्या हैं आईटीबीपी के हालात?
वहीं बात अगर आईटीबीपी की जाए तो अभी तक कुल 189 जवान संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से 121 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. आईटीबीपी के जवान दिल्ली से सबसे अधिक संक्रमित मिले हैं. एसएसबी में संक्रमितों की संख्या कम है. इस बल में अभी तक 41 मामले सामने आए हैं, जिनमें से से 9 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. एनएसजी में अभी तक सिर्फ एक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार