सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

दिल्ली में 24 घंटे में 1295 नए केस, अब तक 473 लोगों की मौत

बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से 1295 नए संक्रमित केस सामने आए हैं. 24 घंटे में कोरोना के मामलों में ये सबसे बड़ा उछाल है.

Abhishek Lohia
  • May 31 2020 11:46PM

राजधानी दिल्ली में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. दिल्ली में लगातार चौथे दिन रिकॉर्ड तोड़ कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से 1295 नए संक्रमित केस सामने आए हैं. 24 घंटे में कोरोना के मामलों में ये सबसे बड़ा उछाल है.

इसी के साथ ही दिल्ली में कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 19 हजार के पार जा चुकी है. अब तक दिल्ली में कोरोना के 19844 पॉजिटिव मामने सामने आए हैं. देश में अब तक पाए गए कोरोना संक्रमितों के मामले में महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद दिल्ली तीसरे नंबर पर है. वहीं एक्टिव कोरोना संक्रमितों की बात करें तो महाराष्ट्र के बाद दिल्ली दूसरे स्थान पर है. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 10893 हो गई है.

बीते 24 घंटे में दिल्ली में 416 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज सफल रहा है. वहीं अब तक कुल 8478 लोग कोरोना के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा अब चार सौ के पार जा चुका है. अब तक कुल 473 लोग कोरोना के संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं.

इसी बीच दिल्ली में कंटेन्मेंट जोन में घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग कर रहे आशा वर्कर्स का हौसला दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बढ़ाया है. अपने ट्विटर अकाउंट से केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए दिल्ली के सभी आशा वर्कर्स को सलाम कहा है. वहीं केजरीवाल ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए केंद्र सरकार से आपदा की इस घड़ी में दिल्ली को लोगों की मदद करने की बात कही है.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार