सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 65000 के पार

महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आकड़ों के मुताबिक, 30 मई 2020 के दिन तक महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या 65 हजार के पार पहुंच गई है.

Abhishek Lohia
  • May 30 2020 11:30PM

केंद्रीय गृहमंत्रालय ने लॉकडाउन 5 के दौरान देश में जनजीवन सामान्य करने की दिशा में कदम बढ़ाया है. वहीं कई फैसले राज्यों या जिले के जिलाधिकारियों को कोरोना की स्थिति देखते हुए करना है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

पिछले 24 घंटे में 2940 मरीज

महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आकड़ों के मुताबिक, 30 मई 2020 के दिन तक महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या 65 हजार के पार पहुंच गई है. 29 मई को राज्य में मरीजों की कुल संख्या 62,228 थी जो पिछले 24 घन्टे में 2940 मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद आज 65,168 तक हो गई है. राज्य में एक्टिव मरीजों की अब तक कि कुल संख्या 34,881 वहीं कोरोना संकट काल मे पूरे राज्य में 2197 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है.

पिछले 24 घंटे में 99 लोगों की मौत

वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 99 लोगों की मौत हुई है. मुम्बई में आज तक कुल मरीजों की संख्या 38,442 तक पहुंच गई है. मुम्बई में अब तक कुल 1227 लोगों की मौत हो चुकी है. मुम्बई में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित 1510 मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में 54 लोगों की मौत हुई है.

शनिवार को 1084 मरीज ठीक हुए

शनिवार को 1084 मरीज ठीक होकर घर गए हैं, यानि कि अब ठीक होनेवाले मरीजों की कुल संख्या 28,081 तक पहुंच गई है. अभी तक पूरे राज्य में 4,33,557 लोगों के नमूने में से 65,168 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

फिलहाल पूरे राज्य में तकरीबन 5,51,660 लोगों को होम क्वॉरन्टीन करवाया गया है. वहीं राज्य में इंस्टिट्यूशनल क्वॉरन्टीन की 72,681 सुविधाएं है. जिनमें 35,420 लोगों को इंस्टिट्यूशनल क्वॉरन्टीन में रखा गया है. मुम्बई सहित महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में नहीं है ऐसे पर लॉकडाउन 5 के दौरान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे क्या रियायत देते हैं, इसपर सभी की निगाहें हैं.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार