सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

COVID-19 in India: कोरोना केस 60 लाख के पार, 24 घंटे में मिले 82 हजार से ज्यादा मरीज

भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर है. यही नहीं सबसे ज्यादा मौत के मामले में तीसरे नंबर पर है. साथ ही भारत ऐसा दूसरा देश है जहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं.

Abhishek Lohia
  • Sep 28 2020 10:30AM
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण (Covid-19 Infected) के मामले 60 लाख पार कर गए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 82 हजार 170 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल केस 60 लाख 74 हजार 703 हो गए हैं. वहीं 1,039 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 95 हजार 542 हो गई है. देश में कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा भी रविवार को 50 लाख के पार कर गया. अब तक 51 लाख, 6 हजार 521 लोग ठीक हो चुके हैं. भारत दुनिया का इकलौता देश है, जहां इतने ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट 82.74% हो चुका है. मतलब अब हर 100 मरीजों में 82 लोग ठीक हो रहे हैं. रविवार को 74 हजार लोग ठीक हुए. अभी देश में 9 लाख 62 हजार 640 एक्टिव केस हैं.

सबसे राहत की बात है कि एक्टिव केस यानी ऐसे मरीजों की संख्या जिनका इलाज चल रहा है वो बढ़ने की बजाय लगातार घट रहे हैं. पिछले 9 दिनों में 1 लाख से ज्यादा एक्टिव केस कम हुए हैं. 17 सितंबर को देश में एक्टिव केस की संख्या 10 लाख के पार होकर 10.25 लाख तक पहुंच गई थी. अब यह कम होकर 9.63 लाख पहुंच गई है. अच्छी बात है कि सितंबर के इस महीने में 21 लाख से ज्यादा लोग ठीक होकर अपने घर गए.

भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर है. यही नहीं सबसे ज्यादा मौत के मामले में तीसरे नंबर पर है. साथ ही भारत ऐसा दूसरा देश है जहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं.

कोरोना से प्रभावित प्रमुख राज्यों का हाल:-

महाराष्ट्र में रविवार को 18 हजार 56 लोग संक्रमित पाए गए, 380 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. 13 हजार 565 लोग ठीक होकर अपने घर गए. अब तक 13 लाख 39 हजार 232 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 10 लाख 30 हजार 15 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 35 हजार 571 मरीजों की मौत हो चुकी है. 2 लाख 73 हजार 228 मरीज ऐसे हैं जिनका अभी इलाज चल रहा है.

दिल्ली में अब तक 2 लाख 71 हजार 114 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 29 हजार 228 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 2 लाख 36 हजार 651 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के चलते अब तक 5,235 लोगों की मौत हुई है.

बिहार में रविवार को 1,527 नए केस मिले और 1,405 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. राज्य में अब तक 1 लाख 78 हजार 882 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 1 लाख 64 हजार 537 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 13 हजार 456 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है. संक्रमण के चलते अब तक 888 मरीजों की मौत हो चुकी है.

राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मृत्यु दर गिरकर 1.58% हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 16% हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 83% पर है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार