बाजपुर के 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि की खरीद-फरोख्त पर जिलाधिकारी ने रोक लगा दी थी। जिसको लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगतार सिंह बाजवा बाजपुर बचाओ मुहिम चला रहे हैं। बाजपुर बचाओ मुहिम के चलते आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह चौक पर ताली ताली और घंटी बजाकर सरकार को जगाने का प्रयास किया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि सरकार 2 महीनों से लगातार किए जा रहे प्रदर्शन को अनसुना कर रही है। जिसके चलते प्रदेश की त्रिवेंद्र रावत सरकार को उनकी भाषा में ही जगाने का काम किया गया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना काल के दौरान थाली और ताली बजाकर लोगों को बचाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन भूमि विवाद का मामला कोरोना काल से बहुत छोटा है। जिसके चलते सरकार को थाली और ताली बजाकर किसानों को उनकी जमीन का मालिकाना हक वापस कराए जाने की मांग की जा रही है। वहीं भाजपा नगर अध्यक्ष विकास गुप्ता ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किसानों को 2 अगस्त तक किसानों के हक में निर्णय दिए जाने का आश्वासन दिया था लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ता राजनीति चमकाने के लिए बुनियादी प्रदर्शन कर रहे हैं।