झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि, उनकी गठबंधन सरकार दो लाख रुपये तक के कृषि ऋण को माफ करने तथा मुफ्त बिजली कोटा बढ़ाकर 200 यूनिट करने पर विचार कर रही है.
बता दें कि, CM चंपई सोरेन ने जमशेदपुर के गाँधी मैदान में विकास परियोजनाओं के उद्घाटन एवं आधारशिला रखी. मुख्यमंत्री ने 152.76 करोड़ रुपये की लागत की 182 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया.
इस दौरान सोरेन ने कहा, “हमने पहले भी किसानों का 40 हजार रुपये का कर्ज माफ किया है. अब हम इसे बढ़ाकर दो लाख रुपये करने की योजना बना रहे हैं.
चंपई सोरेन ने आगे कहा कि, 125 यूनिट मुफ्त बिजली के मौजूदा आधार को बढ़ाकर 200 यूनिट किया जाएगा. 40 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है. यह सितंबर तक पूरी हो जाएगी तथा जनजातीय और क्षेत्रीय भाषा शिक्षकों की भर्ती अगले महीने शुरू होगी.
इस दौरान सीएम ने पिछली बीजेपी सरकार की नीतियों को लेकर आरोप लगाया कि 5,000 प्राथमिक विद्यालय बंद कर दिए गए हैं. जबकि गठबंधन सरकार द्वारा राज्य भर में आदर्श विद्यालय स्थापित किए जाने पर जोर दिया जा रहा है.