सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

हिंदू किसान परिवार की जमीन को लगी जिहादियों की नजर, किसान की 12.5 एकड़ जमीन पर किया लैंड जिहाद

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर से एक मामला सामने आया है.

Deepika Gupta
  • May 26 2024 10:12AM

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर से एक मामला सामने आया है. सेकटा गांव का है जहां जालना छत्रपति संभाजीनगर नेशनल हाईवे पर अक्लकुवा मदरसा और नूर हॉस्पिटल को लगकर रोड़ टच एक हिंदू किसान मछिंद्रनाथ विश्वनाथ वाघ की 12.5 एकड़ जमीन पर यूनुस मिर्जा बेग, वरुण काजी, रज्जाक रोशन बेग, यूनुस खा अजीज खा पठान, इद्रीश खा पठान, यूसुफ पठान, वाजिश पठान, रफीक पठान, जावेद पठान, अरबाज पठान, समीर पठान, अनीस पठान, रहना बी गफ्फार पठान , मतीन रजक मिर्जा और बेग अदनान युसूफ. इन सभी जिहादियों ने मिलकर फर्जी दस्तावेज बनाकर किया लैंड जिहाद. 

बता दें कि हिंदू किसान परिवार ने इस जमीन को 45 वर्ष पहले खरीदा था जिसकी ओरिजिनल रजिस्ट्री भी इस किसान परिवार के पास मोजुद है. लेकिन जिहादियों ने 2022 में सरकार की आंखों में धूल झोंक कर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर फर्जी रजिस्ट्री बना ली और अब इस हिंदू किसान की जमीन पर अवैध कब्जा किया.

पीड़ित किसान परिवार ने जब अवैध कब्जा करने गए. जिहादियों को रोकने की कोशिश की तो जिहादियों ने किराये से लाए हुए मुस्लिम महिलाओं को आगे करके पीड़ित किसान परिवार के साथ मारपीट की. जिसका वीडियो भी अवेलेबल है और खास बात यह है कि उस दौरान पीड़ित किसान परिवार ने 112 नंबर पर कोल करके पुलिस को जानकारी दी थी लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस के कर्मचारी भी मुख्य दर्शक बने रहै. 

बता दें कि इन सभी जिहादियों के दो नंबर के धंधे चलते हैं और उनके ऊपर कई गंभीर मामले भी दर्ज है. इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित किसान परिवार लगातार संबंधित अधिकारी और पुलिस डिपार्टमेंट को निवेदन देकर न्याय की मांग कर रहा है, लेकिन कहीं से भी पीड़ित किसान परिवार को न्याय नहीं मिला, तब जाकर पीड़ित परिवार ने लगाई सुदर्शन न्यूज़ से मदद की गुहार और सारे सबूत सुदर्शन न्यूज़ को दिए. 


सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार