सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

शिविर मे 1360 किसानों का पीएम किसान योजना में ओपन सोर्स के माध्यम से नया पंजीकरण किया गया

शिविर मे 1360 किसानों का पीएम किसान योजना में ओपन सोर्स के माध्यम से नया पंजीकरण किया गया आज जनपद की सभी 19 विकास खण्डों के 104 ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत पात्र कृषकों के संतृप्तीकरण हेतु ग्राम पंचायत स्तरीय शिविर एवं खरीफ गोष्ठी में आये किसानों के मध्य किया गया है। उक्त शिविर/खरीफ गोष्ठी में जनप्रतिनिधि एवं कृषि विभाग के नोडल अधिकारी, लेखपाल, सेक्रेटरी, बैंक के प्रतिनिधि एवं पोस्ट आफिस के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। शिविर/गोष्ठी में लगभग 11900 किसानों ने भाग लिया गया तथा शिविर मे उपस्थित लेखपाल के द्वारा अभी तक 2882 किसानों का मौके पर भूलेख अंकन किया जा चुका है तथा कृषि विभाग के कर्मचारियों द्वारा अभी तक 4952 किसानों की ईकेवाईसी की जा चुकी है और पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी एवं बैंक के प्रतिनिधि के द्वारा अभी तक 4249 किसानों के आधार सीडिंग की कार्यवाही की जा चुकी है एवं कृषि विभाग के कर्मचारी के द्वारा फेसियल ईकेवाईसी की गयी और इसके सम्बन्ध में किसानों को जानकारी भी दी गयी, 1360 किसानों का पीएम किसान योजना में ओपन सोर्स के माध्यम से नया पंजीकरण मौके पर कराये गये। विकास खण्ड बिलग्राम की ग्राम पंचायत गुरौली में आयोजित पीएम किसान संतृप्तीकरण शिविर/खरीफ गोष्ठी में डा0 नन्द किशोर, उप कृषि निदेशक ने पीएम किसान में अवषेश कार्य भूलेख अंकन, आधार सीडिंग एवं ईकेवाईसी के बारे में जानकारी दी तथा खरीफ फसलों की भी जानकारी दी। उप कृषि निदेशक, भूमि संरक्षण ऊसर मण्डल, लखनऊ के प्रतिनिधि बी0एन गुप्ता प्राविधिक अधिकारी द्वारा विकास खण्ड बेंहदर की ग्राम पंचायत अलावलपुर, विकास खण्ड कोथावां की ग्राम पंचायत मझिगवां, कुर्सी एवं पिपरी में आयोजित पीएम किसान संतृप्तीकरण शिविर का निरीक्षण किया गया। शिविर में आये किसानों को पीएम किसान योजना के बारे में बताया तथा उनकी समस्याओं का मौके पर निस्तारण कराया गया। विकास खण्ड बावन की ग्राम पंचायत रारा एवं भरिगवां में विनीत कुमार, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, सदर, विकास खण्ड टड़ियावां की ग्राम पंचायत सखौरा, अयारी एवं लिलवल में नरोत्तम कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी, हरदोई, विकास खण्ड शाहाबाद की ग्राम पंचायत सिगुलापुर में आषुतोश कुमार, नोडल अधिकारी, विकास खण्ड हरियावां की ग्राम पंचायत लहना एवं बाबूपुर में अयाज अहमद, नोडल अधिकारी, विकास खण्ड कछौना की ग्राम पंचायत भानपुर में ओम ओमर, नोडल अधिकारी, विकास खण्ड माधौगंज की ग्राम पंचायत शेखनपुर, एवं बरहस मंे हिमांषू चौधरी, नोडल अधिकारी, विकास खण्ड मल्लावॉ की ग्राम पंचायत पतनौर में प्रभात वर्मा, नोडल अधिकारी, विकास खण्ड सण्डीला की ग्राम पंचायत कासिमाबाद में संजय वर्मा, नोडल अधिकारी एवं विकास खण्ड टोडरपुर की ग्राम पंचायत चठिया धनवार मंे पंकज वर्मा, नोडल अधिकारी अन्य विभागों से लेखपाल, सेक्रेटरी, पोस्ट ऑफिस एवं बैंक के प्रतिनिधि आयोजित शिविर मे मौजूद रहे। -----------------------------

Boost News

Rs. 0

Boost News Position in Website
ALL Category Price Per Day