सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

_- कानून की रखवाली करने वाली पुलिस ही कानून से कर रही है खिलवाड़_

*कब तक बचता रहेगा धोखाधड़ी करने वाला मिशन प्रबंधक ?* . _- कानून की रखवाली करने वाली पुलिस ही कानून से कर रही है खिलवाड़_ . _-पहले बचाने में लगे थे ज़िम्मेदार,अब पुलिस भी बचाव में उतरी_ . *#टड़ियावां।* धोखाधडी करने के मामले में टड़ियावां ब्लाक मुख्यालय पर तैनात मिशन प्रबंधक के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। पहले तो वहां के ज़िम्मेदार उसे बचा रहे थे, लेकिन अब पुलिस ही उसके बचाव में आगे आ गई है। तभी तो तत्कालीन बीडीओ की तहरीर मिशन प्रबंधक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने के बाद भी अभी तक उसके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई। . बताते चलें कि टड़ियावां ब्लाक में तैनात मिशन प्रबंधक विद्यादीन ने धोखाधड़ी की थी। तत्कालीन टड़ियावां बीडीओ ऊषा देवी ने रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। लेकिन फिर भी धोखेबाज़ मिशन प्रबंधक पर कोई कार्रवाई न किए जाने की शिकायत पर वहां के ज़िम्मेदारों ने गोल-मोल जवाब देते हुए शिकायतकर्ता को ही गुमराह कर दिया। अलावलपुर के सुनील कुमार ने 17 अप्रैल को आईजीआरएस पोर्टल के ज़रिए धोखाधडी के मामले के आरोपी मिशन प्रबंधक विद्यादीन की कुर्सी बरकार रहने और उस पर अभी तक कोई भी विभागीय कार्रवाही नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी, उसकी शिकायत पर डीएम ने बीडीओ से जवाब तलब किया। उधर इस मामले में ब्लाक मुख्यालय से जांच रिपोर्ट भेजने के बजाय उसे पंचायत स्तर से आख्या लगाते हुए मिशन प्रबंधक का साफ-तौर पर बचाव किया गया है। शिकायतकर्ता सुनील ने नाराज़गी जताते हुए ब्लाक के ज़िम्मदारों पर गम्भीर आरोप लगाए है। पहले तो ब्लाक के ज़िम्मेदार उसे बचा रहे थे, लेकिन अब पुलिस उसके बचाव में आगे आ गई है। इसी लिए तो कहा जा रहा है कि रिपोर्ट दर्ज कराने वाली तत्कालीन बीडीओ अपनी जगह सही थी,या फिर धोखाधड़ी करने वाला मिशन प्रबंधक सही है। लोगों का कहना है कि तिकड़मबाज़ मिशन प्रबंधक हर तरीके से अपना बचाव करने के सारे हथकंडे अपना रहा है। . *बीडीओ बोले... नहीं दी जाएगी कोई छूट* . *#टड़ियावां।* धोखाधड़ी करने वाले मिशन प्रबंधक विद्यादीन के मामले में बीडीओ नरोत्तम कुमार का कहना है कि वैसे तो मामला पुराना है फिर भी संज्ञान में आया है,इसकी गहराई से जांच करा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसमें किसी को कोई छूट नहीं दी जाएगी। *-Amit Srivastava-* Sudarshan News

Boost News

Rs. 0

Boost News Position in Website
ALL Category Price Per Day