सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

दिल्ली में कोरोना ने एक बार फिर पकड़ी रफ्तार

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है। प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। इस समय दिल्ली में 26744 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में रविवार को कोरोना के 4136 नए मामले सामने आए हैं जबकि 33 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6258 हो गई है। वहीं संक्रमितों की संख्या बढ़कर 356656 हो गई है। दिल्ली सरकार की रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक 356656 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें रविवार को आए कोरोना के 4136 नए मामले भी शामिल हैं। प्रदेश में 33 लोगों की मौत के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6258 हो गई है। दिल्ली में रविवार को 3826 लोग स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं। अब तक कुल 323654 मरीज स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं। दिल्ली में 26744 अभी एक्टिव केस हैं। अब तक 4364408 लोगों की कोरोना जांच हुई है। वहीं 49069 लोगों की जांच हुई है। 2893 जोखिम क्षेत्र है। वहीं 16115 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

Boost News

Rs. 0

Boost News Position in Website
ALL Category Price Per Day