सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

*नागरिकों के सशक्तीकरण पर हुआ विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन*

*नागरिकों के सशक्तीकरण पर हुआ विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन* हरदोई।आज दिनांक 06/11/2022 को दिन रविवार, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वाधान में तहसील विधिक सेवा समिति तहसील सदर सचिव /तहसीलदार के नेतृत्व में तहसील सदर के अंतर्गत ग्राम कन्डौहुना विकास खण्ड तडियाववाँ में विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से नागरिकों के सशक्तिकरण हेतु दो सप्ताह के महाअभियान के अंतर्गत ग्राम कन्डौहुना मे जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का संचालन लीगल एड क्लीनिक फरहान सागरी द्वारा किया गया,न्यायाधीश सतेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा बताया गया कि पी. एल. वी. फारुख अहमद व महिला प्राविधिक स्वयं सेविका सदर श्रीमती कीर्ति कश्यप द्वारा लोगों को जानकारी दी गयी।सदर तहसील के एस. डी. एम. (जे) अभिषेक सिंह द्वारा सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओं के बारे में बताया। अपर जि़ला जज अच्छेलाल सरोज द्वारा जि़ला विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये नागरिकों के सशक्तिकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने लोगों के प्रार्थना पत्र लेकर समस्याएं भी सुनी। शिविर का संचालन फरहान सागरी द्वारा किया गया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान अंकित द्वारा शिविर की सराहना करते हुऐ आगे शिविर लगाने का आग्रह किया गया और आभार व्यक्त किया।जि़ला विधिक सेवा प्राधिकरण के बाबू शिवम कुमार, अभिषेक अवस्थी, विधिक सलाहकार दिनेश कुमार, अशोक कुमार, रामकिशोर, तथा ग्रामवासी लोग मौजूद रहे।

Boost News

Rs. 0

Boost News Position in Website
ALL Category Price Per Day