सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

कृषकों द्वारा अपनी बीमित फसल में क्षति होने की दशा में क्षतिपूर्ति हेतु सम्पर्क करे

कृषकों द्वारा अपनी बीमित फसल में क्षति होने की दशा में क्षतिपूर्ति हेतु सम्पर्क करे06. उपनिदेशक कृषि डॉ0 नन्द किशोर ने बताया है कि जनपद में 07 अक्टूबर 2022 से निरंतर हो रहीं वर्षा एवं जलभराव से धान, ज्वार, बाजरा, मक्का, उर्द, मूंग, तिल एवं अरहर आदि फसलों में क्षति होने की प्रबल सम्भावना है। कृषकों द्वारा अपनी बीमित फसल में क्षति होने की दशा में क्षतिपूर्ति हेतु 72 घण्टे के अन्दर जनपद के राजकीय कृषि बीज भण्डार, कार्यालय जिला कृषि अधिकारी, कार्यालय उप कृषि निदेशक, तहसील मुख्यालयों एवं अपनी बैंक शाखा में लिखित रूप से प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर अथवा बीमा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर- 1800-889-6868 व 1800-200-5142 पर उपलब्ध कराना अनिवार्य है, निर्धारित समयावधि में प्राप्त दावों का नियमानुसार सत्यापन करा कर क्षतिपूर्ति का लाभ दिया जाना प्राविधानित है। जनपद के समस्त विकासखण्डों पर बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि कार्यरत है, जिनका विवरण इस प्रकार है, बीमा कम्पनी के कर्मचारी का नाम सचिन श्रीवास्तव मो0नं0 8440632553 विकास खण्ड मल्लावां, अभिषेक कुमार मो० नं०- 8303210883 विकास खण्ड टोडरपुर, रामचक मो० नं0-8795201196 विकास खण्ड अहिरोरी, यदवेन्द्र प्रताप सिंह मो० नं०-8756469806 विकास खण्ड सण्डीला, सचिन अग्निहोत्री मो०नं०-9125180426 विकास खण्ड साण्डी, आशुतोष कुमार पाण्डेय मो०नं०-8957559460 विकास खण्ड बिलग्राम, भूपेन्द्र सिंह मो०नं०- 7906845024 विकास खण्ड सुरसा, राहुल कुमार मो0नं0-9696776352 विकास खण्ड माधौगंज, गौरव शुक्ला मो०नं०-8896948430 विकास खण्ड हरियावां, विश्नूपाल सिंह मो0नं0-7054996441 विकास खण्ड हरपालपुर, अजीत कुमार सिंह मो0नं0-9161171652 विकास खण्ड बावन, पारस रस्तोगी मो0नं0-6394935851 विकास खण्ड शाहाबाद, आलोक कुमार मो०नं०-9140012880 विकास खण्ड कछौना, नवीन यादव मो0नं0-8953513966 विकास खण्ड बेंहदर, नामित शुक्ला मो0नं0-7571090132 विकास खण्ड भरावन, अनूप यादव मो0नं0-7524032565 विकास खण्ड कोथावा, रत्नेश शुक्ला मो०नं०-7275115887 विकास खण्ड टड़ियावां, देवेश शुक्ला मो0नं0-9140015400 विकास खण्ड भरखनी, अचल कुमार मो0नं0-7897004803 विकास खण्ड पिहानी है। टोल फ्री नम्बर- 1800-889-6868 व 1800-200-5142 है। कृषक बन्धु किसी भी प्रकार की समस्या हेतु कर्मचारियों के अतिरिक्त जिला समन्वयक नीतेश पाण्डेय मो0नं0 9519279200 पर सम्पर्क कर सकते है।-------------------------------------

Boost News

Rs. 0

Boost News Position in Website
ALL Category Price Per Day