सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा मरीजों को बाहर की दवायें खरीदने पर विवश न किया जायेः-जिलाधिकारी

दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा मरीजों को बाहर की दवायें खरीदने पर विवश न किया जायेः-जिलाधिकारी साफ-सफाई की व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दियेः-मंगला प्रसाद सिंह आज जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने पर्चा काउन्टरों पर लाइन मे लगे लोगों से संवाद कर अस्पताल की व्यवस्थाओं के संबध मे बात की। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिये कि अस्पतालों मे दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा मरीजों को बाहर की दवायें खरीदने पर विवश न किया जाये। जिलाधिकारी ने मरीजों के बैठने के शेड की जर्जर हालत देखकर नाराजगी जतायी तथा इसे सही कराने के संबध मे निर्देश दिये। अस्पताल मे गन्दा पानी भरे होने पर उन्होंने नाराजगी जतायी। इसी क्रम मे उन्होंने एक्सरे कक्ष व महिला अस्पताल मे सीपी स्कैन कक्ष का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं को चांक चौबंध रखने के निर्देश दिये। महिला अस्पताल मे प्रसाधन कक्ष से आ रही बदबू को लेकर उन्होंने रोष व्यक्त किया तथा साफ-सफाई की व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मरीजों व तीमारदारों से अच्छा व्यवहार किया जाये तथा उनके बैठने व रूकने के स्थानों को साफ रखा जाये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय (पुरूष) एस0एन0तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (महिला) चिकित्सालय डा0 विनीता चतुर्वेदी व जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार उपस्थित रहे। ----------------------------

Boost News

Rs. 0

Boost News Position in Website
ALL Category Price Per Day