मुरादाबाद पुलिस का ईमानदारी के साथ किये सराहनीय कार्य की करी प्रशंसा व आभार व्यक्त
आरक्षी मोहित कुमार व आरक्षी सूरज कुमार तैनाती थाना सिविल लाईन्स द्वारा रात्रि में लैपर्ड 26 पर ड्यूटी के दौरान कांठ रोड पर दैनिक जागरण प्रिटिंग प्रेस के पास एक बैग जिसमें आभूषण व अन्य घरेलू सामान सहित मिलने पर, बैग स्वामी को सुपुर्द किया गया।*