सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

गजानन सेवा समिति वंशी नगर में चल रहे आयोजनों की श्रंखला में चौथे दिन सुबह की आरती साढ़े आठ पर हुई।

गजानन सेवा समिति वंशी नगर में चल रहे आयोजनों की श्रंखला में चौथे दिन सुबह की आरती साढ़े आठ पर हुई। तीसरे दिन दिल्ली से आई संस्कार चैनल की प्रख्यात भजन गायिका आख्या सिंह ने अपने भजनों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। आख्या सिंह ने भजन संध्या की शुरूआत गणेश स्तुति "कृपा करो गणपति गजानन" से की। उसके बाद आरती में भी शामिल हुईं। आरती में पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल व उनकी पत्नी कामिनी अग्रवाल, डॉ राजेन्द्र दत्त शामिल रहे। आरती के बाद भजन संध्या शुरू हुई। जिसमें "मेरे घर में पधारो गजानंद जी", "कभी राम बनके कभी श्याम बनके", "मैली चादर ओढ़ के कैसे द्वार तुम्हारे आएं", "मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है", "सजा दो घर को दुल्हन सा अवध में राम आए हैं", "नैनन में श्याम समाय गयो", "श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी", "सांझ ढले तो मन अकुला ए कान्हा तेरी याद सताए", "मनिहारी का भेष बनाया श्याम चूड़ी बेचने आया", "मन बस गयो भजन में तेरे" सहित ढेरों भजन प्रस्तुत किए। पंडाल में मौजूद दर्शक देर रात्रि तक जमे रहे। चौथे दिन नन्हे मुन्ने बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। विभिन्न परिधानों में सजे नन्हे मुन्ने काफी आकर्षक लग रहे थे। तूशिका गुप्ता, अदविका सिंह, श्रेयांश गुप्ता, अधिराज सिंह, अरीब, गर्वित, विवान, प्रानवी गुप्ता, युवराज सिंह, इप्शिता सिंह, शनाया सिंह, प्राकृत तिवारी, सिद्धांत शुक्ला, परिधि सिंह, आर्यन त्रिपाठी, तानिषि मेहरोत्रा, आराध्या पाल, वान्या सिंह, रेयांश सिंह, आरव सिंह, अन्वी रॉय सहित 55 बच्चों ने प्रतिभाग किया। तत्पश्चात सुंदरकांड समिति अशरफ टोला द्वारा संगीतमय सुंदरकांड प्रस्तुत किया गया। शाम की आरती में एमएलसी अशोक अग्रवाल, शिशुपाल सिंह इटौली, मोहित अग्रवाल, प्रवीण अवस्थी, सुमित अग्रवाल लकी सम्मिलित रहे। समिति अध्यक्ष मनीष चतुर्वेदी ने जानकारी दी कि कल 4 सितंबर को छप्पन भोग का आयोजन होगा साथ ही वृंदावन से आए हाऊ बिलाऊ जी महाराज भजन प्रस्तुत करेंगे। इस मौके पर संयोजक अविनाश मिश्रा, संजीव रस्तोगी, अनुज महिंद्रा, प्रवीण अवस्थी, प्रभाकर पाठक, अनुराधा मिश्रा, दीपक त्रिवेदी, अनुपम पांडे, ओम प्रकाश मिश्रा "राजू", राजमोहन पांडे, सुमित अग्रवाल, पंकज चतुर्वेदी, जेके सेठ, अनिल तिवारी, मुरारीलाल पाठक, नीरज शुक्ला, निखिल कांत श्रीवास्तव, सोनू मिश्रा, राजेश गुप्ता राजे, मोहित कपूर, विपिन चंद्र, पिंकू, श्रेय मिश्रा, शौर्य चतुर्वेदी, पवन दीक्षित, अंशु द्विवेदी, शैलेंद्र अवस्थी, आनंद अवस्थी, सागर गुप्ता, गौरव मिश्रा, दीपक कपूर, प्रखर रस्तोगी, आलोकिता श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव संस्थापक साईना अकादमी ,चतुर्वेदी जी, विनायक शुक्ला, केके अवस्थी, अशोक सिंह लालू, नवल किशोर द्विवेदी, राजेश श्रीवास्तव राजू सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

Boost News

Rs. 0

Boost News Position in Website
ALL Category Price Per Day