सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

मेडिकल स्टोर,दूध डेरी एवं चाय के थोक विक्रेता पर छापामार कर 5 सैम्पल संग्रहित किये ,एवं 2 कु पाम आयल सीज़ , सतीश कुमार सहायक आयुक्त खाद्य, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रसाशन , हरदोई। ,

मेडिकल स्टोर,दूध डेरी एवं चाय के थोक विक्रेता पर छापामार कर 5 सैम्पल संग्रहित किये ,एवं 2 कु पाम आयल सीज़ आज। दिनांक 03.09.2022 को उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सहायक आयुक्त खाद्य ll हरदोई सतीश कुमार व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ए के पाठक नेतृत्व में आज सण्डीला में खाद्य पदार्थों के विरुद्ध एक अभियान चलाया गया अभियान में संडीला मेडिकल स्टोर पर अचानक खाद्य टीम ने छापामार enzymer syrup का सैम्पल संग्रहित किया करमारूफपुर संडीला में रंजीत पटेल से रिफाइंड पामोलिन आयल का एक नमूना लिया गया तथा 2 कुंतल रिफाइंड पामोलिन आयल सीज़ करके विक्रेता की अभिरक्षा में दिया गया, हरदोई रोड संडीला पर कलेक्शन करके ले जा रहे दुग्ध विक्रेता नौशाद से मिश्रित दूध का नमूना संगृहीत किया गया,कृपाशंकर चाय थोक विक्रेता से चाय का एक नमूना, अशरफ टोला स्थित शाहिद चाय विक्रेता से चाय का एक नमूना संगृहीत किया गया। टीम में , खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनश्याम वर्मा, खुशीराम शामिल रहे। सतीश कुमार सहायक आयुक्त खाद्य, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रसाशन , हरदोई।

Boost News

Rs. 0

Boost News Position in Website
ALL Category Price Per Day