सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

अनिल कुमार मिश्र , डी०एस०पी० (गोपनीय) पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० लखनऊ ने पुलिस महानिदेशक , उ०प्र० का '' सिल्वर कमन्डेशन डिस्क प्राप्त कर जनपद हरदोई का मान बढ़ाया*

*अनिल कुमार मिश्र , डी०एस०पी० (गोपनीय) पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० लखनऊ ने पुलिस महानिदेशक , उ०प्र० का '' सिल्वर कमन्डेशन डिस्क प्राप्त कर जनपद हरदोई का मान बढ़ाया* श्री अनिल कुमार मिश्र , डी०एस०पी० (गोपनीय), पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० लखनऊ को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 15 अगस्त , 2022 को पुलिस महानिदेशक , उ०प्र० द्वारा सिल्वर कमन्डेशन डिस्क से विभूषित किया गया। श्री अनिल कुमार मिश्र को उनके 35 वर्ष के सेवाकाल के दौरान विभिन्न जनपदों / इकाईयों में 272 बार नगद पुरस्कार , जिसकी धनराशि एक लाख रूपये अधिक है , 48 उत्तम प्रविष्टियाँ व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा चुका है । इसके अतिरिक्त जनपद कानपुर नगर की नियुक्ति के दौरान वर्ष 2002 में '' सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह , जनपद सीतापुर में वर्ष 2016 में उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह, फायर सर्विस मुख्यालय में वर्ष 2020 में गृह मन्त्रालय भारत सरकार द्वारा अति उत्कृष्ट सेवा पदक तथा पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में 15 अगस्त , 2021 को '' राष्ट्रपति का पुलिस पदक प्रदान किया गया है । श्री मिश्रा की पुलिस विभाग में एक योग्य, अनुभवी व ईमानदार अधिकारी की छवि रही है । वर्तमान समय में श्री अनिल कुमार मिश्र पुलिस महानिदेशक, उ० प्र० के डी०एस०पी० (गोपनीय) पद पर नियुक्त हैं । ज्ञातव्य हो कि श्री मिश्र जनपद हरदोई के थाना टड़ियाँवा क्षेत्रार्न्तर्गत ग्राम दौलतपुर के निवासी हैं तथा सिविल लाइन्स , हरदोई में निवास है । पुलिस महानिदेशक , उ0प्र0 से '' सिल्वर कमेण्डेशन डिस्क की खबर पाकर उनके अति निकट सम्बन्धी सुभाष नगर निवासी भरत पाण्डेय , विवेक पांडेय, ओमी पाण्डेय, दामोदर बाजपेई तथा सिविल लाइन निवासी भाई अशोक कुमार मिश्र के यहाॅ खुशी की लहर दौड़ गयी ।

Boost News

Rs. 0

Boost News Position in Website
ALL Category Price Per Day