विदेशों में भी सराही जा रही है केजरीवाल सरकार की पॉलिसी
पहले ब्रिटेन के राजदूत और अब डेनमार्क के राजदूत ने भी केजरीवाल सरकार की नीतियों को सराहा है । डेनमार्क के राजदूत फ्रेड्डी स्वेन आज दिल्ली सचिवालय में सीएम अरविंद केजरीवाल से मिले । इस दौरान डेनमार्क के राजदूत ने केजरीवाल सरकार की तरफ से दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जमकर सराहना की। खासकर, ईवी पॉलिसी को उन्होंने खूब सराहा। दिल्ली सरकार के ई-ऑटो प्रोजेक्ट की भी बेहद तारीफ की।