सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

संत कबीर नगर करोड़ों की छात्रवृत्ति घोटाले में दलालों ने भी खूब बनाई रकम दलालों पर कसे शिकंजा होगा बड़ा खुलासा भ्रष्टाचारियों के खिलाफ योगी सरकार का चला हंटर

संत कबीर नगर / भारत सरकार की ओर से संचालित अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना को पलीता लगाने वाले जिम्मेदार लोगों पर शासन की गिरफ्त तेज होती जा रही है।ज्ञात हो कि जनपद संत कबीर नगर के दो अल्पसंख्यक अधिकारी श्री अजय कुमार यादव और श्री धर्मदेव शर्मा जोकि बस्ती जनपद में अल्पसंख्यक विभाग के उप निदेशक भी रहे हैं ,समेत कुल 21 नामजद लोगों का विजिलेंस टीम ने छात्रवृत्ति घोटाले का दोषी मानकर मुकदमा पंजीकृत कराया है। विजिलेंस टीम की इस कार्रवाई से पूरे जनपद में शिक्षा माफियाओं के होश उड़ गए हैं। जिन लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया है उनमें से जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अजय कुमार यादव धर्म देव शर्मा तथा अल्पसंख्यक विभाग का एक कनिष्ठ सहायक मोहम्मद अनस व इनके अलावा मदरसा बेगम वारिस अली वेलफेयर सोसायटी अतरौलिया के प्रबंधक आमिर जफर जोकि समाजवादी पार्टी का वरिष्ठ पदाधिकारी भी बताया जाता है, प्रधानाचार्य सरफराज आलम, मदरसा इस्लामिया शनिचरा बाजार के प्रबंधक हफीजुर्रहमान, विनोद कुमार श्रीवास्तव, मुहम्मद ताबिश,खुर्शीदआलम, रामदीन,विनय कुमार,शहरबानो,सितारा बानो,फरीदा खातून,मनोज कुमार गुप्ता, अरविंद कुमार,नीरज कुमार,व राजेश कुमार समेत कुल 21 लोग नामजद किए गए हैं।

Boost News

Rs. 0

Boost News Position in Website
ALL Category Price Per Day