सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

पंजाबी समाज सभा फरीदाबाद द्वारा शहीदी दिवस 23 मार्च को क्रांतिवीर भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को श्रद्धांजलि देने और इनके द्वारा देश हित में दिए गए बलिदानों को याद करने के लिए शहीद चौक एन आई टी 5 में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,​शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे,​शहीदी दिवस 23 मार्च को क्रांतिवीर भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को श्रद्धांजलि देने और इनके द्वारा देश हित में दिए गए बलिदानों को याद करने के लिए पंजाबी समाज सभा फरीदाबाद द्वारा शहीद चौक एन आई टी 5 में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.समाज के महासचिव राजेन्द्र बजाज ने बताया कि इस कार्यक्रम में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हरियाणा की प्रेसिडेंट डाक्टर पुनिता हसीजा, पंजाबी समाज के संरक्षक जगजीत कौर पुन्नू, वासदेव अरोड़ा और तनेन्दर टंडन को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया.श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए डाक्टर पुनिता हसीजा ने कहा कि इनकी कुर्बानियों को हमें हर समय याद रखना चाहिए.जगजीत कौर पुन्नू ने वहाँ उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई कि जब भी अपने आसपास कुछ भी गलत होता हुआ देखो तो उसका विरोध अवश्य करें.वासदेव अरोड़ा ने कहा कि चाहते तो सभी हैं कि शहीद भगत सिंह फिर से पैदा हों लेकिन किसी दूसरे के घर में.तनेन्दर टंडन ने कहा कि इनकी शहादत की वजह से ही आज हम आजाद हैं.इस अवसर पर पंजाबी समाज के चेयरमैन अशोक बनयाल, अध्यक्ष पवन चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत सिंह, उपाध्यक्ष परमजीत सिंह, एस एस चौहान, महासचिव राजेन्द्र बजाज, कोषाध्यक्ष टी एन कपूर, हरजिंदर सिंह, डाॅ. वंदना, मोनिका पुंज, शीतल लूथरा, विशाल बनयाल, नरेंद्र शर्मा, अमन शर्मा, पवन अरोड़ा, संदीप कौर, बी एस नारायण, अशोक गोयल, लवली उप्पल, डाॅ. ए के बक्शी, सोनू, पत्रकार नीरज शर्मा, समाजसेवी दीपक यादव, प्रीतम सिंह, श्याम नारायण, प्रदीप मोहर, कुलदीप सिंह, विक्की सिंह सलूजा, सुखविंदर सिंह, इत्यादि उपस्थित रहे.

Boost News

Rs. 0

Boost News Position in Website
ALL Category Price Per Day