सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

नशेड़ी गैंग की कमर तोड़ने में जुटा प्रशासन , छापेमारी में भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ चार हिरासत में , पूछताछ में होगा सरगना का नाम उजागर

Maharajganj : भारत-नेपाल सीमा के ठूठीबारी कस्बा में नशीली दवाओं की कारोबार की आंतरिक जानकारी मिलने के बाद डीएम सत्येंद्र कुमार के निर्देशन के बाद शुक्रवार की शाम को एसडीएम सत्यप्रकाश मिश्रा व क्षेत्राधिकारी धीरेंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में स्थानीय कोतवाल संजय दुबे मयपुलिस टीम ,एसएसबी व ड्रग विभाग की सयुंक्त टीम ने ठूठीबारी कस्बे की कई दुकानों समेत घरों पर छापेमारी किया। इस दौरान संदिग्ध दवाएं व दवाओं के भारी मात्रा में खाली रैपर मिले तथा मौके से चार लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली पुलिस पूछताछ शुरू कर दी हैं। पकड़े गए आरोपियों का नाम अभी पुलिस द्वारा सार्वजनिक नही किया गया हैं।छापेमारी के दौरान टीम में रहें मौजूद अधिकारी----------------------------------------- कोतवाल संजय दुबे , एसएसबी बीओपी इंचार्ज महेंद्र वर्मा, ड्रग्स इंस्पेक्टर शिव कुमार नायक, एएसआई अरुण दुबे, एसआई राजेश सिंह, उपनिरीक्षक आशीष शर्मा समेत महिला पुलिस बल के साथ तमाम एसएसबी के जवान मौजूद रहे।

Boost News

Rs. 0

Boost News Position in Website
ALL Category Price Per Day