सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

इंटीग्रेटेड पार्वती कोलडैम ट्रांसमिशन लिमिटेड के सीनियर मैनेजर संजय धाकड़ की तरफ से गांव परागपुर में अवेयरनेस कैंप लगाया गया

तहसील बलाचौर के गांव परागपुर में सरकारी प्राइमरी स्कूल में बच्चों को पतंग उड़ाते समय बिजली की मेन टावर लाइनों से दूर हटकर पतंग उड़ाने का अवेयरनेस कैंप इंटीग्रेटेड पार्वती कोलडैम ट्रांसमिशन लिमिटेड के सीनियर मैनेजर संजय धाकड़ की तरफ से लगाया गया। संजय धाकड़ ने कहा कि बीते महीने इस परागपुर गांव में प्रवासी मजदूरों के बच्चों द्वारा पतंग उड़ाते समय पतंग मेन टावर लाइनों में फंस गया था ,जिससे बच्चे को जानी मानी नुक्सान भी हो सकता था,और इन टावर लाइनों से 14 राज्यों बिजली की सप्लाई दी जाती है,और इन टावर लाइनों में बहुत ज्यादा करंट होता है सभी राज्यों की सप्लाई भी प्रभावित हो सकती थी,इसी संबंध में आज गांव परागपुर में बच्चों को पतंग उड़ाते समय इन टावर लाइनों से दूर हटकर पतंग उड़ाने के लिए जानकारी दी,इस मौके सरपंच कुलविंदर राम ने संजय धाकड़ का गांवों में कैंप लगाने के लिए धन्यवाद किया,

Boost News

Rs. 0

Boost News Position in Website
ALL Category Price Per Day