सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

IMPACT : इधर सुदर्शन ने उठाया युवाओं का मुद्दा, उधर BJYM ने प्रदेशभर में किया गया बड़ा प्रदर्शन, जलाये गए पुतले

प्रदेशभर में 14 हज़ार शिक्षकों के पद रिक्त हैं । 22सौ आरक्षक भर्ती विलंबित है, सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर के एग्जाम नहीं हुए हैं। सरकार वित्तीय संकट का बहाना कर युवाओं को 25 सौ रुपए बेरोजगार प्रोत्साहन राशि देने से आनाकानी कर रही है, जबकि निगम-मंडलों में नियुक्तियों के लिए बैठकें हो रही हैं और तबादला उद्योग जारी है। प्रदेश सरकार ने सारी नियुक्तियों पर रोक लगा दी है और सिर्फ़ शराब बेचने और बिकवाने में मशगूल है। इस प्रदेश सरकार ने डेढ़ साल में सिर्फ़ 18 सौ युवकों को जो रोज़गार के नाम पर दिया है, वह है उनकी शराब डिलीवरी ब्वॉय के रूप में नियुक्ति। श्री शर्मा ने कहा कि यह पढ़े-लिखे युवकों की प्रतिभा का खुला अपमान है और छत्तीसगढ़ को शर्मसार करने के लिए संवेदनहीन हो चुकी कांग्रेस सरकार को प्रदेश से माफी मांगकर तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।

Boost News

Rs. 0

Boost News Position in Website
ALL Category Price Per Day