चंडीगढ़ मेयर चुनाव में सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला देश में बढ़ती तानाशाही को कड़ा संदेश - अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा में चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भाजपा को भरपूर बेनकाब किया। सदन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले ने देश में बढ़ती तानाशाही को कड़ा संदेश दिया है। आज ज़रूरत है कि हमें मिलकर किसी भी हालत में अपने जनतंत्र और स्वायत्त संस्थाओं की निष्पक्षता को बचाकर रखना है।