सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

मतदाता जागरूकता अभियान के सीएससी संचालकों ने निकाली जिला कार्यालय से रैली।

कॉमन सर्विस सेन्टर संचालकों ने मतदाताओ को जागरूक करने के लिए आज जिला कलेक्ट्रेट से तालाब चैराहे तक बाइक रैली निकाली जिसे ओसी कलेक्ट्रेट मनोज कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अब मतदाता नजदीकी कॉमन सर्विस सेन्टर पर इलेक्शन कमीशन से संबंधित कार्य आसानी से करा सकेंगे और उन्हें कार्यालयो के चक्कर काटने की जरूरत नही होगी कोई भी मतदाता नजदीकी सीएससी सेंट्रर पर जाकर नए मतदाता बनने के लिए आवेदन , सुधार के लिए आवेदन, पहचान पत्र खोने पर डुप्लीकेट पहचान पत्र के लिए आवेदन आदि कार्य आसानी से करा सकेंगे मतदाता पहचान पत्र खो जाने या नष्ट हो जाने पर अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। नया निर्वाचन कार्ड बनवाने के लिए अब निर्वाचन कार्यालय, बीएलओ या तहसील का चक्कर भी नहीं लगाना पड़ेगा। अब गांव के ही कामन सर्विस सेंटर पर ही यह कार्ड बनवाया जा सकता है। जिले के 50 से ज्यादा सीएससी पर यह सुविधा शुरू कर दी गई है। और बहुत जल्दी ये संख्या 100 को पार कर जाएगी 28 रुपये जमा करके रंगीन व प्लास्टिक कोटेड पहचान पत्र जारी किया जाएगा। जल्द ही इसे सभी केंद्रों पर शुरू करने की तैयारी है। मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए निर्वाचन कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए फार्म को बीएलओ के माध्यम से भरने की व्यवस्था है। लेकिन अब यह सुविधा सभी सर्विस कामन सेंटर पर भी उपलब्ध करा दी गई है। डुप्लीकेट पहचान पत्र बनवाने के लिए मतदाताओं को गांव के कामन सर्विस सेंटर पर एक फार्म भरना होगा। फार्म भरने के बाद इसका संबंधित आरओ द्वारा सत्यापन कराया जाएगा। मतदाता सूची से मिलान करने के बाद 28 रुपये शुल्क देकर अपना रंगीन निर्वाचन पहचान पत्र हासिल कर सकते हैं। कामन सर्विस सेंटर ई-गनर्वेन्स के जिला प्रबंधक ’प्रदीप कुमार’ ने बताया कि भारत सरकार ने मतदाताओं को सुविधा प्रदान करने के लिए ग्राम पंचायतों में स्थित सर्विस कामन सेंटर में निर्वाचन कार्ड बनवाने की व्यवस्था की है। यह सुविधा जिले के 50 से अधिक कामन सर्विस सेंटर पर शुरू कर दिया गया है। जल्द ही सभी केंद्रों पर इसे शुरू कराने की तैयारी चल रही है। संशोधन भी करा सकेंगे कामन सर्विस सेंटर पर मतदाता अपना नाम, पिता का नाम, उम्र, पता, फोटो से संबंधित संशोधन भी करा सकेंगे। इसमें नए मतदाता जोड़ने, कार्ड में संशोधन या नाम काटने समेत सभी प्रकार का आवेदन किया जा सकता है।

Boost News

Rs. 0

Boost News Position in Website
ALL Category Price Per Day