सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

गूगल मीट का नया फीचर हुआ लांच, जानिए क्या है इसमें खास

गूगल का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म 'गूगल मीट में एक नया फीचर जोड़ा गया है, इसके तहत मीटिंग होस्ट पार्टिसिपेंट के ऑडियो या वीडियो वीडियो को बंद कर सकता है।' इस नए फीचर के आने से मीटिंग होस्ट जब एक बार पार्टिसिपेंट के ऑडियो को ऑफ करता है, तो पार्टिसिपेंट दोबारा से ऑन नहीं कर सकता।

Mchavhanke
  • Oct 25 2021 2:42PM
गूगल का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म 'गूगल मीट में एक नया फीचर जोड़ा गया है, इसके तहत मीटिंग होस्ट पार्टिसिपेंट के ऑडियो या वीडियो वीडियो को बंद कर सकता है।' इस नए फीचर के आने से मीटिंग होस्ट जब एक बार पार्टिसिपेंट के ऑडियो को ऑफ करता है, तो पार्टिसिपेंट दोबारा से ऑन नहीं कर सकता। 

बता दें कि गूगल मीट के इस नए फीचर को यूज़ करने के लिए यूज़र को गूगल मीट वर्ज़न को अपडेट करना होगा। यूज़र अपने इस ऐप्लीकेशन का अपडेट आईओएस और एंड्रॉइड दोनों मोबाईल फोन में कर सकते हैं। जो लोग बिना ऐप्लीकेशन को अपडेट किए आगे बढेंगे, उन्हें खुद मीटिंग से बाहर कर दिया जाएगा। 

गूगल के द्वारा जारी किए गई इस सुविधा से होस्ट करने वाले को मीटिंग करने में पहले से अच्छा महसूस होगा। पहले होस्ट एक साथ सबका माईक म्यूट कर सकता था लेकिन, अब नयी सुविधा के जुड़ने से ऑडियो और वीडियो को बंद कर सकता है। 

इतना ही नहीं, गूगल ने आईओएस, एंड्रॉइड और डेस्कटॉप के लिए वीडियो बैकग्राउंड संबंधी कई नए फीचर्स को लांच करने को कहा है। कंपनी ने वीटा वर्ज़न एप्लीकेशन यूज़ करने वाले ग्राहकों के लिए ट्रान्सलेशन फीचर भी लाई है, जिसके तहत अंग्रेजी को चार भाषाओं में अनुवाद किया जा सकता है। इसमें जर्मन, फ्रेंच, स्पेनिश और पुर्तगाली भाषा शामिल हैं। 
 
0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

अभी अभी