नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा. बीजेपी नेता ने नीतीश सरकार की ‘लघु उद्यमी योजना’ को छलावा बताया. उन्होंने कहा कि, 6000 रुपये से कम मासिक आय वाले परिवार 2 लाख रुपये में कैसे लघु उद्यमी बनेंगे? यह समझ से परे है.
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि, छह हजार रुपये की मासिक आमदनी के साथ पांच आदमी के परिवार को चलाने में पूरा परिवार कर्ज में डूब जाता है और अब 2 लाख रुपये देकर उद्यमी बनाना राज्य के गरीबों के साथ मजाक किया जा रहा है.
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि, सरकार से मांग है कि 94 लाख गरीब परिवारों को सरकार प्रतिमाह 10 हजार रुपये गरीबी भत्ता दे ताकि वे इज्जत पूर्वक अपने जीवन का निर्वाह कर सके.
सरकार राज्य की सभी योजनाओं और भुगतान का नियम बनाने के समय सुनिश्चित करती है कि भुगतान से पूर्व लाभुकों से किस प्रकार अवैध राशि की उगाही की जाए.
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि, राज्य में रोज हत्या, बलात्कार, लूट, डकैती के कारण निवेशक आने से डर रहे हैं. 33 वर्षों में राज्य का औद्योगिक विकास इसी कारण नहीं हो रहा है. अब 2 लाख की छोटी राशि से उद्यमी बनाने की बात हास्यास्पद है. बिहार में राज करना ही सरकार की प्राथमिकता है. विकास से इन्हें कोई लेना देना नहीं है. राज्य में केन्द्रीय योजनाओं के कारण पथों का विस्तार दिखता है.
उन्होंने कहा कि, सरकार ने शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, सिंचाई, ग्रामीण कार्य सहित अन्य कार्य विभागों को चुनावी फंड इकट्ठा करने का स्त्रोत बना लिया है. राज्य में कार्यरत बाहरी एजेंसियां मालोमाल हो गई हैं. उन्हें बिना काम का भुगतान होता है और वे आउटसोर्सिंग के नाम पर लूट मचाए हुए हैं. अधिकारी को प्रत्येक माह फिक्स कमीशन के द्वारा एजेंसियां अपने कार्य की निरंतरता बरकरार रखते हैं.