सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

बिहार में एक बार फिर बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों का तबादला, 12 से ज्यादा जिलों के डीएम भी बदले

हिमांशु कुमार राय को पंचायती राज का निदेशक बनाया गया हैं. रोहतास के डीएम नवीन कुमार को बिहार राज्य का परिवहन आयुक्त नियुक्त किया गया है.

Geeta
  • Sep 8 2024 8:47AM
बिहार में एक बार फिर बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों का ट्रांसफर हुआ है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की है. बता दें कि, 12 से ज्यादा जिलों के डीएम भी बदले गए हैं. इसमें भोजपुर, जमुई, लखीसराय, समस्तीपुर, शिवहर, रोहतास, अररिया, शेखपुरा, किशनगंज, बेगूसराय, अरवल और मधेपुरा समेत 12 जिलों के डीएम बदले गए हैं.

जारी अधिसूचना के मुताबिक, 2010 बैच के आईएएस और भोजपुर के समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी राज कुमार को कम्फेड, पटना में प्रबंध निदेशक बनाया गया है. लखीसराय के समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्रा को बनाया गया है. 

वहीं चकबंदी के निदेशक राकेश कुमार को बनाया गया है. इनायत खान को सहयोग समितियों का निबंधक बनाया गया है. वहीं नवीन कुमार राज्य परिवहन आयुक्त बनाया गया है. योगेन्द्र सिंह माध्यमिक शिक्षा के निदेशक बने हैं. सुनील कुमार यादव को श्रम संसाधन विभाग के अपर सचिव बनाया गया है. आनंद शर्मा को पंचायती राज निदेशक बनाया गया है. 

वहीं शेखपुरा डीएम जे प्रियदर्शिनी को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशक, किशनगंज डीएम तुषार सिंगला को बेगूसराय डीएम, अरवल डीएम वर्षा सिंह को नगर विकास एवं आवास विभाग में संयुक्त सचिव और मधेपुरा डीएम विजय प्रकाश मीना को निःशक्तता बिहार निदेशक नियुक्त किया गया है. वे समाज कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे.

हिमांशु कुमार राय को पंचायती राज का निदेशक बनाया गया हैं. रोहतास के डीएम नवीन कुमार को बिहार राज्य का परिवहन आयुक्त नियुक्त किया गया है. मोतिहारी के डीडीसी समीर सौरभ को पटना का डीडीसी नियुक्त किया गया है. पटना के डीडीसी तनय सुल्तानिया भोजपुर के डीएम बने हैं. वहीं पदस्थापना की प्रतीक्षा में रहे वैभव श्रीवास्तव को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का निदेशक बनाया गया है. 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार