सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

मुठभेड़ में दबोचा गया गौ माता का हत्यारा शौकत; पैर में लगी गोली, पुलिस ने बरामद किया तमंचा

उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस ने अंतरराज्यीय गौ तस्कर शौकत मेव को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है।

Deepika Gupta
  • Apr 30 2025 4:04PM

उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस ने गौ तस्कर के खिलाफ कार्रवाई की है। यहां पुलिस और 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पहचान शौकत मेव के रूप में हुई है। इस मुठभेड़ में शौकत घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। शौकत पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। यह मामला मंगलवार (29 अप्रैल 2025) का है।

यह घटना जैत थाना क्षेत्र की है। पुलिस के मुताबिक, शौकत मेव मूल रूप से नूंह, हरियाणा का रहने वाला है और वह हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में सक्रिय गौ तस्करी गिरोह से जुड़ा हुआ था। 23 मई 2024 को एक पुलिस चेकिंग के दौरान वह बैरियर तोड़कर फरार हो गया था, जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि शौकत जैत थाना क्षेत्र में फिर से सक्रिय है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इलाके में चेकिंग अभियान शुरू किया।

चेकिंग के दौरान पुलिस ने शौकत को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे शौकत के दोनों पैरों में गोली लग गई। घायल अवस्था में पुलिस ने उसे दबोच लिया।

मौके से पुलिस ने एक तमंचा, कुछ कारतूस और एक बाइक भी बरामद की है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शौकत पर पहले से गौ तस्करी का एक मामला दर्ज है, जिसमें वह वांछित था। उसके खिलाफ अब नए सिरे से विधिक कार्रवाई की जा रही है। 

सीओ सदर संदीप कुमार ने जानकारी दी कि शौकत बड़े पैमाने पर अंतरराज्यीय गौ तस्करी के धंधे में लिप्त था और उसका नेटवर्क तीन राज्यों में फैला हुआ था। फिलहाल आरोपी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और उसके ठीक होने के बाद उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा।


सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार