उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक घर वापसी की खबर सामने आई है। यहां नेहा खान नाम की मुस्लिम युवती ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से आहत होकर सनातन धर्म अपनाने का फैसला किया है। नेहा खान ने मंदिर में जाकर विधि विधान से शुद्धिकरण कराकर सनातन धर्म में वापसी की। अब नेहा खान नहीं, बल्कि वह नेहा शर्मा के नाम से जानी जाएंगी। यह मामला मंगलवार (29 अप्रैल 2025) का है।
यह मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद का है। नेहा ने अपने धर्म परिवर्तन के पीछे बड़ा कारण बताते हुए कहा कि वह मुस्लिम समाज में बढ़ती हिंसा और कट्टरता से आहत हो चुकी थीं। कश्मीर में जिस तरह आतंकियों ने हिंदुओं की पहचान कर उन्हें निशाना बनाया, वह मंजर देखकर नेहा का दिल दहल उठा। नेहा ने कहा कि उस भयावह दृश्य के बाद उनके मन में सवाल उठने लगे कि आखिर क्यों बार-बार निर्दोष हिंदुओं को इस्लामिक आतंक का निशाना बनाया जाता है? इसी पीड़ा और आघात ने उन्हें सनातन धर्म को अपनाने के लिए प्रेरित किया।
हिंदू रक्षा दल की मदद से गाजियाबाद में विधिवत धार्मिक अनुष्ठान कराकर नेहा ने सनातन धर्म को स्वीकार किया। यज्ञ, मंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ नेहा की 'घर वापसी' संपन्न हुई। इस अवसर पर हिंदू रक्षा दल के प्रमुख पिंकी चौधरी भी मौजूद रहे। नेहा ने पिंकी चौधरी को रक्षा सूत्र बांधकर उनसे जीवन भर अपनी रक्षा का वचन भी लिया।
धर्म परिवर्तन के बाद नेहा शर्मा ने कहा, "अब मैं गर्व से कह सकती हूं कि मैं सनातन धर्म की बेटी हूं। मैंने शांति, संस्कार और सच्चे मार्ग की तलाश में यह निर्णय लिया है। मैं चाहती हूं कि मेरे जैसे और भी लोग, जो आंतरिक रूप से परेशान हैं, इस दिशा में सोचें और सही राह चुनें।"
वहीं पिंकी चौधरी ने भी जोर देकर कहा कि यह कोई धर्म परिवर्तन नहीं बल्कि 'घर वापसी' है। उन्होंने कहा कि हिंदू रक्षा दल उन सभी लोगों का स्वागत करता है जो अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर स्वेच्छा से सनातन धर्म को अपनाना चाहते हैं।