रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री मा. रामदास आठवले जी ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में राजनैतिक विषयों की कैबिनेट सनिति द्वारा मूलजनगणना में जातीय जनगणना को सम्मिलित करने का निर्णय ऐतिहासिक है तथा रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) इस निर्णय का स्वागत करती है।
आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. रामदास आठवले जी ने कहा कि कैबिनेट कमेटी का यह सकारात्मक निर्णय देश एवं समाज के हितों व मूल्यों के प्रति केन्द्र सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। रामदास आठवले जी ने कहा कि जातीय जनगणना पर लिए इस निर्णय से समाज आर्थिक व सामाजिक दृष्टि से सुदृढ़ होगा तथा देश की निरन्तर प्रगति में यह निर्णय मील का पत्थर सिद्ध होगा।
रामदास आठवले जी ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के बाद से कांग्रेस की सरकारों ने सदैव अपने राजनीतिक लाभ के लिए जाति जनगणना का विरोध ही किया है एवं मूल जनगणना में जातिगत जनगणना को कभी कोई स्थान ही नहीं दिया। मा. रामदास आठवले जी ने कहा कि इसके माध्यम से देश में वंचित वर्गों की पहचान होगी एवं जाति जनगणना से यह जानकारी में आएगा कि अब तक जनकल्याण के लिए जो भी प्रयास हुए हैं, वो कितने प्रभावकारी हैं व इसके बाद कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से उन्हें नीति-निर्माण का हिस्सा बनाकर मुख्य धारा में लाया जा सकेगा।