सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

क्रोम यूजर्स को चेतावनी, हैक हो सकता है यूजर्स का डेटा

अगर आप भी गूगल का वेब ब्राउजर क्रोम यूज कर रहे हैं तो आप सावधान हो जाइए। हाल ही में गूगल की तरफ से एक सिक्योरिटी पैच सिक्योरिटी इश्यूज को लेकर एक रिपोर्ट जारी की गई है। जिसमें साफ-साफ लिखा है कि आप जल्द से जल्द अपना क्रोम अपडेट कर ले नहीं तो अटैकर्स टार्गेट कंप्यूटर्स को हाईजैक कर सकते हैं।

Mchavhanke
  • Sep 28 2021 5:05PM
अगर आप भी गूगल का वेब ब्राउजर क्रोम यूज कर रहे हैं तो आप सावधान हो जाइए। हाल ही में गूगल की तरफ से एक सिक्योरिटी पैच सिक्योरिटी इश्यूज को लेकर एक रिपोर्ट जारी की गई है। जिसमें साफ-साफ लिखा है कि आप जल्द से जल्द अपना क्रोम अपडेट कर ले नहीं तो अटैकर्स टार्गेट कंप्यूटर्स को हाईजैक कर सकते हैं।

गूगल की ये खामियां उनके ही प्रोजेक्ट जीरो के सिक्योरिटी रिसर्चर ने खोजी हैं। रिसर्चर को ये खामियां 19 अक्टूबर को ही पता चल गई थी लेकिन, अब इसे पब्लिक को बताया जा रहा है। जिससे कि किसी भी क्रोम यूजर्स का नुकसान ना हो सकें।

आपको बता दें कि इसकी जानकारी गूगल प्रोजेक्ट जीरो के Ben Hawkes ने ट्विटर के जरिए दी है। उन्होंने कहा कि "CVE-2021-37973 वर्जन का अपडेट आ चुका है और ये हाई लेवल सिक्योरिटी पैच है यानी इसे आपको तत्काल ही अपेडट करना चाहिए।" हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि आखिर परेशानी कहां पर आई थी। इससे गूगल क्रोम के 2.65 बिलियन यूजर्स खतरे में हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि अगर खामियां पहले ही पता चल गई थी तो उसे पब्लिक तक आने में इतना वक्त क्यों लगाया तो हम आपको बता दें कि नियम के अनुसार रिसर्चर्स जब ये खामियां खोजता है और उसे कंपनी को बताता है तब कंपनी अपने तौर पर पूरी जांच करने के बाद ही इस पब्लिक को बताती है। ये पूरा काम एक नियम पर आधारित होता है। जिससे कि अगर पहले ही ये जानकारी बाहर आ गई तो सबको इसके बारे में पता चल जाएगा और हैकर्स यूजर्स को नुकसान पहंचा देंगे। इसलिए पहले कंपनी उस खामी को ठीक करती है और उसके बाद यूजर्स को बताती है।

कैसे जानें कि आपका ब्राउजर सेफ है या नहीं

-सेटिंग्स में जाएं।
- हेल्प पर क्लिक करें।
- अबाउट गूगल क्रोम पर जाएं।
- Google Chrome वर्जन 94.0.4606.61 या अधिक वाले वर्जन ही सुरक्षित हैं।
-यदि आपके पास यह वर्जन नहीं हैं, तो आप कुछ नहीं कर सकते, बस प्रतीक्षा कीजिए या फिर आप मशीन (कंप्यूटर या फोन) को बंद कर सकते हैं।
0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

अभी अभी