सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Split सीट के साथ Bajaj Pulsar 125 हुई लॉन्च, जानिये Price और Booking

बजाज ऑटो ने अपनी पल्सर 125 सीरिज को आगे बढ़ाते हुए अब नई पल्सर 125 Split सीट मॉडल को लॉन्च कर दिया है.

Abhishek Lohia
  • Jun 18 2020 5:45PM

बजाज ऑटो ने अपनी पल्सर 125 सीरिज को आगे बढ़ाते हुए अब नई पल्सर 125 Split सीट मॉडल को लॉन्च कर दिया है. बाइक के डिजाइन और इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है. दिल्ली में इस बाइक की एक्स शो रूम कीमत 79,091 रुपये रखी है. यह बाइक बिना Split सीट के भी उपलब्ध है.

फीचर्स

नई पल्सर 125 split सीट वर्जन में डिजिटल स्पीडोमीटर दिया है. बाइक के डिजाइन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है. लेकिन इसमें Split सीट लगा दी गई है जिसकी मदद से यह थोड़ी स्पोर्टी नजर आती है. बाइक ब्लैक स्लिवर और ब्लैक रेड कलर ऑप्शन में आई है. बाइक की बिक्री कंपनी के सभी डीलरशिप पर शुरू हो गई है.

इंजन

बजाज ने पल्सर 125 Split सीट मॉडल के इंजन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है. बाइक में 124.4 cc का इंजन लगा है जो 11.8 PS की पावर और 10.8 Nm  का टॉर्क देता है. इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा है.  इस बाइक का वजन 142 किलोग्राम है जोकि अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा है, और यही इसका कमजोर पहलू भी है, क्योकी हैवी बाइक को ट्रैफिक में हैंडल कर पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. बाइक के फ्रंट में 240 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक की सुविधा दी गई है. बाइक के दोनों टायर्स में 17 इंजन के टायर्स दिए गये हैं

बजाज ऑटो की पल्सर 125 का मुकाबला हीरो ग्लैमर 125 और होंडा SP125 से होगा. आइये एक नजर डालते हैं इन दोनों बाइक्स की कीमत और फीचर्स के बारे में.

Honda शाइन  SP125

होंडा शाइन की SP125 अपने एडवांस्ड फीचर्स की वजह से चर्चा में है. बाइक में फुली डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है, जिसमें एवरेज फ्यूल एफिशियंसी और गियर पॉजिशन इंडीकेटर जैसी कई जानकारियां मिलती हैं. इस बाइक का लुक्स स्पोर्टी है योकि यूथ को टारगेट करता है. इंजन की बात करें तो SP125  में नया फ्यूल-इंजेक्टेड BS6, 124 cc, 4-स्ट्रॉक SI इंजन दिया है, जो 10.72 bhp की पावर और 10.9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.

सस्पेंशन की बात करें तो कंपनी ने इसमें टेलेस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर में एडजस्टेबल हाइड्रॉलिक शॉक दिए हैं. इसके अलावा बाइक में 18 इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं.  इसके फ्रंट में 240 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130 mm ड्रम की सुविधा मिलेगी. कीमत की बात करें तो SP125 के ड्रम वर्जन की कीमत 72,900 रुपये रखी है जबकि इसके SP125 डिस्क ब्रेक वर्जन की कीमत 77,100 रुपये रखी  गई है.

Hero Glamour 125

होंडा की SP125 बाइक में इस समय सबसे ज्यादा फीचर्स देखने को मिलते हैं. इस बाइक में BS6, 124 cc, 4-स्ट्रॉक SI इंजन दिया है, जोकि फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है. यह इंजन 10.72 bhp की पावर और 10.9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. साथ ही इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है. बाइक फुली डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है, जिसमें एवरेज फ्यूल एफिशियंसी और गियर पॉजिशन इंडीकेटर जैसी कई जानकारियां मिलती हैं. कीमत की बात करें तो SP125 के ड्रम वर्जन की कीमत 73,452 रुपये रखी है जबकि इसके SP125 डिस्क ब्रेक वर्जन की कीमत 77,652 रुपये रखी  गई है. बाइक का वजन 117kg(ड्रम ब्रेक) है जबकि डिस्क ब्रेक के साथ 118 kg कर्ब वजन है.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार