देशभर के 7 राज्यों में खाली पड़ी 13 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव है. इन सीटों पर वोटिंग जारी है. लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार हो रहे इस उपचुनाव में बिहार से लेकर हिमाचल तक कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी है.
वहीं बिहार में रुपौली विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव शांतिपूर्ण जारी है. बता दें कि, रुपौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव आरजेडी और जेडीयू के बीच मुख्य मुकाबला है.
रुपौली में एक लाख 51 हजार 925 महिला मतदाता, एक लाख 61 हजार 704 पुरुष और 16 ट्रांसजेंडर वोट डालेंगे. सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हुई है. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी में आईं बीमा भारती पर ही भरोसा जताया है.
बीमा भारती इस सीट से 2020 के चुनाव में जेडीयू के टिकट पर विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुई थीं. रुपौली उपचुनाव में आरजेडी की बीमा भारती और जेडीयू के कलाधर मंडल के बीच है लेकिन साख सीएम नीतीश कुमार और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की दांव पर लगी है.
इनके नतीजे 13 जुलाई को आएंगे. जिन सात राज्यों में उपचुनाव होने वाले हैं उनमें पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश शामिल हैं.
बता दें कि, बिहार की रुपौली, पश्चिम बंगाल की रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बगदा, माणिकताला, तमिलनाडु की विक्रावंदी, मध्यप्रदेश की अमरवाड़ा, उत्तराखंड की बद्रीनाथ, मंगलौर, पंजाब की जालंध वेस्ट, हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर, नालागढ़ सीटों पर मतदान जारी है . वहीं यूपी की करहल, मिल्कीपुर, कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर मीरापुर, फूलपुर, मझवा और सीसामऊ सीटों पर उपचुनाव जारी है.