सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Air India का पायलट निकला कोरोना +Ve, आधे रास्ते से वापस लौटा विमान

ये फ्लाइट 'वंदे भारत मिशन' के तहत कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी की वजह से रूस में फंसे भारतीयों को वापस लेने के लिए नई दिल्ली से रूस की राजधानी मास्को जा रही थी. इस वक्त नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर AI-1945 फ्लाइट को सैनिटाइज किया जा रहा है.

Abhishek Lohia
  • May 30 2020 3:58PM

रूस में फंसे भारतीयों को लेने जा रही एयर इंडिया (Air India) की AI-1945 फ्लाइट को आधे रास्ते से ही वापस लौटना पड़ा क्योंकि बाद में मालूम हुआ कि फ्लाइट के पायलट की टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. जिसके बाद एयर इंडिया की AI-1945 फ्लाइट के रूस पहुंचने से पहले ही उसे बीच रास्ते से वापस आना पड़ा.

बता दें कि ये फ्लाइट 'वंदे भारत मिशन' के तहत कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी की वजह से रूस में फंसे भारतीयों को वापस लेने के लिए नई दिल्ली से रूस की राजधानी मास्को जा रही थी. इस वक्त नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर AI-1945 फ्लाइट को सैनिटाइज किया जा रहा है.

बीते बुधवार को नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट करके जानकारी दी कि 'वंदे भारत मिशन' के पहले चरण में दुनियाभर के अलग-अलग देशों में फंसे भारतीयों को वापस स्वदेश लाया गया. पहले चरण में यूके, अमेरिका, बांग्लादेश, मध्य-पूर्व, दक्षिण एशिया और अन्य देशों से 64 विमानों की सहायता से 13,750 लोगों भारतीयों को वापस लाया जा चुका है.

एयर इंडिया से जुड़े सूत्र ने इसे बड़ी चूक बताया है जो काम से ज्यादा प्रेशर के चक्कर में हुई। वह बताते हैं कि रोजाना करीब 300 क्रू मेंबर की टेस्टिंग हो रही है। इनका रिजल्ट एक्सल शीट में लिखकर आता है। उसी में यह चूक हो गई। बिना यात्रियों की यह फ्लाइट शनिवार सुबह ही उड़ी थी। फ्लाइट को दो घंटे बीत चुके थे, तब रिपोर्ट रिजल्ट को क्रॉस चेक किया जा रहा था तब पता चला कि पायलट कोरोना पॉजिटिव था। लेकिन इस मामले को छिपाने की जगह एयर इंडिआ ने सीधा पायलट से संपर्क किया और वापस आने को कहा

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार