सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर JEE और NEET परीक्षा को टालने की मांग की

अधीर रंजन चौधरी ने अपने खत में लिखा है कि शारीरिक रूप से परीक्षा में शामिल होने के दौरान छात्र इस बात को लेकर काफी मानसिक दबाव में कि वे कैसे इस संक्रमण से बच पाएंगे. महामारी के इस समय में छात्रों की चिंता पर ध्यान देना चाहिए.

Abhishek Lohia
  • Aug 23 2020 7:57PM

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने जेईई और नीट परीक्षा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखा है. अपनी चिट्टी में उन्होंने कोरोना के हालात को देखते हुए परीक्षा को टालने की मांग की है. कांग्रेस नेता ने कहा कि जब तक स्थिति ठीक नहीं हो जाती है तब तक परीक्षा को टाल दिया जाए.

अधीर रंजन चौधरी ने अपने खत में लिखा है कि शारीरिक रूप से परीक्षा में शामिल होने के दौरान छात्र इस बात को लेकर काफी मानसिक दबाव में कि वे कैसे इस संक्रमण से बच पाएंगे. महामारी के इस समय में छात्रों की चिंता पर ध्यान देना चाहिए.

 

कांग्रेस नेता ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. करीब सत्तर हजार केस एक दिन में सामने आ रहे हैं. ऐसे में परीक्षा की तारीख पर समीक्षा किए जाने की जरूरत है क्योंकि करीब 25 लाख छात्र इसमें शामिल होंगे.

इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, ''आज हमारे लाखों छात्र सरकार से कुछ कह रहे हैं. NEET, JEE परीक्षा के बारे में उनकी बात सुनी जानी चाहिए और सरकार को एक सार्थक हल निकालना चाहिए.''

कब होनी है परीक्षा?

बता दें कि जेईई परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर तक आयोजित की जाएगी, वहीं नीट परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी. इस बार एनईईटी (यूजी) 2020{ NEET UG-2020} की परीक्षा के लिए कुल 15 लाख 97 हजार 433 अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है.


सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार