सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

चित्रकूट पुलिस ने अभियुक्ताओ के कब्जे से 60 क्वाटर देसी शराब व उपकरण किया बरामद

अभियान जारी

ज्ञान चंन्द्र शुक्ल
  • Jul 19 2021 4:24PM
-चित्रकूट पुलिस-* *चित्रकूट पुलिस ने 01 अभियुक्त व 02 अभियुक्ताओं के कब्जे से 60 क्वार्टर देशी शराब, 10 लीटर कच्ची शराब एवं शराब बनाने के उपकरण बरामद की-* *पुलिस अधीक्षक चित्रकूट महोदय के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 01 अभियुक्त व 02 अभियुक्ताओं के कब्जे से 60 क्वार्टर देशी शराब, 10 लीटर कच्ची शराब एवं शराब बनाने के उपकरण बरामद की-* *(i).* वरि0उ0नि0 कृपानन्दन शर्मा थाना भरतकूप द्वारा पटवा मोड़ रौली कल्याणपुर से अभियुक्त रामू उर्फ मुकेश त्रिपाठी पुत्र अशोक निवासी रौली कल्याणपुर थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट को 20 अदद क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना भरतकूप में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । *बरामदगीः-* 20 अदद क्वार्टर देशी शराब *बरामदगी करने वाली टीमः-* 1. वरि0उ0नि0 कृपानन्दन शर्मा थाना भरतकूप 2. आरक्षी दीपक श्रीवास्तव *(ii).* आबकारी निरीक्षक श्री राजकिशोर सिंह की संयुक्त टीम द्वारा झरी फाटक के पास से अभियुक्ता मीरा पत्नी संतोष श्रीवास निवासी रामपुर कल्याणगढ़ थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट को 40 अदद क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्ता के विरूद्ध थाना मानिकपुर में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। *बरामदगीः-* 40 अदद क्वार्टर देशी शराब *बरामदगी करने वाली टीमः-* 1. आबकारी निरीक्ष राजकिशोर सिंह मय टीम 3. रि0 आरक्षी नीरज *(iii).* उ0नि0 बल्देव सिंह थाना मानिकपुर तथा सुखरामपुर से अभियुक्ता पन्नी उर्फ परगिया पत्नी विजय वर्मा निवासी सुखरामपुर थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट को 10 लीटर कच्ची शराब एवं शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्ता के विरूद्ध थाना मानिकपुर में धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । *बरामदगीः-* 10 लीटर कच्ची शराब *बरामदगी करने वाली टीमः-* 1. उ0नि0 बल्देव सिंह थाना मानिकपुर 2. आरक्षी संजय कुमार 3. रि0आरक्षी नीरज कुमार 4. महिला आरक्षी अभिलाषा

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार