सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

कच्ची दारू के विरोध में महिलाओं का फूटा गुस्सा तहसील में की प्रदर्शन, प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की

कच्ची दारू के विरोध में महिलाओं का फूटा गुस्सातहसील में की प्रदर्शन, प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की

Indresh Chauhan Twitter @IndreshSTV
  • May 21 2022 5:47PM
धनघटा। क्षेत्र के ग्राम पंचायत मडपौना के राजस्व गांव मठिया, औरहवा की महिलाओं का शनिवार को अवैध कच्ची दारू के कारोबार के विरुद्ध गुस्सा फूट गया। तहसील में पहुंचकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन की। जिससे कुछ देर के लिए संपूर्ण समाधान दिवस का कार्य बंद हो गया। महिलाओं ने संपूर्ण समाधान दिवस में अवैध रूप से संचालित किए जा रहे कच्ची दारू के कारोबार को बंद कराने की मांग की। किसमती, कुलदीप, कलावती, सुनीता, मनीषा, द्रोपती, खेलवना, सुनीता, विमला, लालमन, गोपी, लाल साहब, विजय, खदेरु, पूनम, विशाल, राम नयन आदि आरोप है कि उनके ग्राम में कच्ची दारू बनाने की भट्टी खुलेआम धधकती है। कच्ची के कारोबारी गांव में ही दारू बेचते हैं। जिसके कारण किशोर, युवा समेत तमाम पुरुष कच्ची दारू पीने के आदी हो गए हैं। शिकायत करने पर पुलिस चौकी पौली और धनघटा थाने के पुलिसकर्मी पहुंचते हैं। कच्ची दारू बेचने वालों से धन उगाही करके थाने पर लौट जाते हैं। गांव वालों का कहना था कि इसकी शिकायत थाना अध्यक्ष से लगाया था पुलिस क्षेत्राधिकारी से कई बार की गई। लेकिन कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया जा रहा है। जिससे कच्ची दारू का कारोबार करने वालों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। गांव वालों ने कहा कि यदि जल्द से जल्द कच्ची दारू के कारोबार को बंद नहीं किया गया तो जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर वृहद आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान गांव के लोग नारेबाजी करते हुए तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचने की कोशिश किए। जिन को समझाने बुझाने व मनाने में थाना अध्यक्ष धनघटा विनय कुमार पाठक अपने सहयोगी यों के साथ जुटे रहे। थाना अध्यक्ष ने कहा कि अभियान चलाकर कच्ची दारू के कारोबारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार